India News(इंडिया न्यूज),India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच हुए सुपर-4 के बहुत ही रोमांचक मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से करारी सिक्सत दी। जिसके साथ ही भारतीय टीम 2023 एशिया कप के फाइनल में भी पहुंच गई है। बता दें कि, बारिश ने इस मैच में भी खलल दिया लेकिन मैच पूरा हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम अत्यधिक संधर्ष के साथ 213 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 172 रनों पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से 5 विकेट लेने वाले दुनिथ वेल्लालागे 42 रनों की शानदार पारी खेलते हुए नाबाद रहे।
एक बार फिर कुलदीप का कहर
214 रन का पीछा करने के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम की भारतीय गेंदबाजों कड़ी परिक्षा ली। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिया। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके वहीं बुमराह और जडेजा को 2-2 सफलता मिला जबकि, पांडेया और सिराज को 1-1 विकेट मिला
भारत ने श्रीलंका को दिया था 214 रन का लक्ष्य
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात अच्छी रही। भारतीय टीम के कप्तान रोहीत शर्मा ने भारतीय टीम को तेज शुरुवात दी। पहले पावर प्ले तक भारत का स्कोर बीना किसी नुकसान के 65 रन था। फिर 12वें ओवर में श्रीलंका के 20 साल के स्पिनर डुनिथ वेलालगे आए। डुनिथ वेलालगे ने अपने पहले ओवर के पहली बॉल पर भारतीय सेट ओपनर शुभमन गिल को आउट किया। यहीं से खेल पूरी तरीके से बदल गया। इसके बाद यह गेंदबाज रुका नहीं और 14वें ओवर के पांचवे बॉल पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 3 रन पर चलता किया।
भारत की बल्लेबाजी
वहीं 35वें ओवर के दूसरे बॉल पर श्रीलंका के एक और स्पीनर चरिथ असालंका ने लिया। इशान किशन 33 रन बनाकर आउट हो गए। असालंका ने उसी ओवर के अंतिम बॉल पर हार्दीक पांड्या को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पाए और भारतीय बल्लेबाज 4 रन बनाकर आउट हो गए है। वहीं जसप्रीत बुमराह 5 रन बनाकर आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह का विकेट 43वें ओवर के पहले गेंद पर गया था। वही 23वें ओवर के दूसरे गेंद पर चरिथ असालंका ने कुलदीप का विकेट लिया। इसके बाद कुछ देर के लिए बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा।
बारिश के बाद मैच हुआ शुरू
बारिश रुकने के बाद अक्षर पटेल और सिराज दूबारा क्रिज पर आए दोनों ने 27 रन की साझेदारी की। 50वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने बड़ी शॉट लगाने की कोशीश की लेकिन वो कैच हो गए।
डुनिथ वेलालगे ने झटके 5 विकेट
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट डुनिथ वेलालगे ने लिए डुनिथ वेलालगे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। वहीं चरिथ असालंका ने 9 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। महीश तीक्ष्णा ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दसून शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिता, मथीशा पथिराना।
ये भी पढ़े
- Ind vs Sri: भारत ने श्रीलंका को दिया 214 रन का लक्ष्य, डुनिथ वेलालगे ने झटके 5 विकेट
- Mussoorie News: मसूरी ऊर्जा 2023 मेधावी छात्र सम्मान के तहत सैकड़ों छात्रों को किया गया सम्मानित, जानें पूरी खबर