Live
Search
Home > खेल > Blind T20 Women World Cup: भारत की बेटियों ने फिर मारी बाज़ी! नेपाल को हरा रचा इतिहास, पहला ब्लाइंड महिला T20 वर्ल्ड कप खाते में

Blind T20 Women World Cup: भारत की बेटियों ने फिर मारी बाज़ी! नेपाल को हरा रचा इतिहास, पहला ब्लाइंड महिला T20 वर्ल्ड कप खाते में

Inaugural Blind T20 Womens World Cup: कोलंबो में खेले गए फाइनल में भारत ने नेपाल को 7 विकेट से मात देकर पहला ब्लाइंड विमेंस T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. शानदार गेंदबाज़ी के बाद 12 ओवर में लक्ष्य हासिल कर टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: November 23, 2025 19:00:27 IST

India beats Nepal to Lift Inaugural Blind T20 Womens World Cup: इंडिया ने नेपाल को सात विकेट से हराकर पहला ब्लाइंड विमेंस T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. यह मैच रविवार को कोलंबो में हुआ. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और नेपाल को 114 रन पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 12 ओवर में 117 रन बनाकर जीत हासिल की और पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही. इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और अमेरिका जैसी टीमें भी शामिल थीं.

इंडिया के लिए फुला सरेन ने 27 बॉल पर 44 रन बनाकर टॉप स्कोर किया. नेपाल के लिए सरिता घिमिरे ने 38 बॉल पर 35 रन बनाकर टॉप स्कोर किया. यह टूर्नामेंट श्रीलंका और इंडिया ने मिलकर होस्ट किया था. फाइनल मैच पी. सरवणमुत्तू स्टेडियम में हुआ, जो श्रीलंका का सबसे पुराना टेस्ट वेन्यू है.

कैसे खेला जाता है ब्लाइंड क्रिकेट?

ब्लाइंड क्रिकेट एक अनोखा खेल है. इसमें बॉल बेयरिंग से भरी एक सफेद प्लास्टिक की गेंद का इस्तेमाल होता है. जब गेंद लुढ़कती है, तो उसमें से खड़खड़ाहट की आवाज़ आती है, जिससे खिलाड़ी उसे सुन सकते हैं. बॉलर को बैट्समैन से पूछना होगा कि क्या वह तैयार है. फिर, बॉलिंग करने से पहले उसे ‘प्ले’ चिल्लाना होगा. बॉल कम से कम एक बार बाउंस होती है और अंडरआर्म बॉल होती है.

रेगुलर क्रिकेट की तरह, ब्लाइंड क्रिकेट में हर टीम में 11 प्लेयर होते हैं. लेकिन, कम से कम 4 प्लेयर पूरी तरह से ब्लाइंड होने चाहिए. फेयरनेस बनाए रखने के लिए, सभी प्लेयर्स को आंखों पर पट्टी बांधनी होती है. फील्डर्स अपनी पोजीशन बताने के लिए एक बार ताली बजाते हैं. दूसरे प्लेयर्स थोड़े ब्लाइंड हो सकते हैं. उन्हें उनकी विज़ुअल एबिलिटी के आधार पर क्लासिफ़ाई किया जाता है. यह दूरी B2 प्लेयर्स के लिए 2 मीटर और B3 के लिए 6 मीटर है. हर टीम में ज़्यादा से ज़्यादा 8 B1 (पूरी तरह से ब्लाइंड) प्लेयर्स हो सकते हैं. खास बात यह है कि B1 प्लेयर का बनाया हर रन डबल गिना जाता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?