संबंधित खबरें
पिता बने Axar Patel, घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी, बच्चे के नाम का किया खुलासा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होने वाला है कमाल, किंग कोहली के इस रिकॉर्ड को धुएं में उड़ा देगा ये युवा खिलाड़ी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट:विवादों, चुनौतियों और संभावनाओं का सामना
प्रशंसकों के प्रति Vinod Kambli का संदेश, कहा-"मैंने आपको नहीं छोड़ा, और कभी नहीं…
Kho-Kho World Cup 2025 प्रशिक्षण शिविर: चैंपियंस बनाने की एक प्रेरणादायक यात्रा
ICC Champions Trophy 2025: 23 फरवरी को दुबई में मचेगा धमाल, चैंपियंस ट्रॉफी के लेकर हुआ बड़ा ऐलान
श्रेय आर्य: क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में वर्ल्डकप की ट्रॉफी उठाये भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को एक लंबा अरसा बीत चुका है। आखिरी बार जब टीम ने यह कारनामा करके दिखाया था तब वह साल था 2011, और उसके बाद से टीम को एक भी वर्ल्डकप ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है।
इतना ही नही अब तो 11 का सूखा भी फ़ैन्स को चुभने लगा है। लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार खुद टीम इंडिया ने भी टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपनी कमर कस ली है और इसीलिए उन्होंने एक ख़ास कोच को भी अपने दल में अब शामिल कर लिया है।
पैडी अप्टन को एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम ((Indian Cricket Team)) का मेंटल कंडीशनिंग कोच बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। अप्टन 2008 से 2011 के बीच भी टीम इंडिया के साथ मौजूद थे। उनकी देखरेख में भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसके बाद 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। इन बड़ी चुनौतियों को देखते हुए बोर्ड ने अप्टन की नियुक्ति की है।
भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने सबसे पहले अप्टन को अपने सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया था। बाद में कर्स्टन दक्षिण अफ्रीका के कोच बने और अप्टन वहां भी उनके सपोर्ट स्टाफ में मौजूद थे। कर्स्टन और अप्टन की मौजूदगी में साउथ अफ्रीका की टीम 2013 में टेस्ट क्रिकेट की नंबर-1 टीम बनी थी।
अप्टन वेस्टइंडीज में टीम के साथ जुड़ चुके हैं। अप्टन ने सोमवार को ही भारतीय टीम को जॉइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि मौजूदा भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने अप्टन से इस जॉब के लिए संपर्क किया था। इसके बाद उनकी BCCI अधिकारियों से बात कराई गई और
अप्टन ने जॉब ऑफर को स्वीकार कर लिया। माउंटेन क्लाइंबिंग, कैनोइंग जैसे एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स के जरिए देते हैं ट्रेनिंग खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अप्टन के तरीके पहले भी चर्चा में रहे हैं।
वे खिलाड़ियों को माउंटेन क्लाइंबिंग, कैनोइंग जैसे एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके अलावा सांसों की गति पर नियंत्रण के जरिए भी वे दिमाग को शांत रखना सिखाते हैं। अप्टन IPL और BBL में भी सेवाएं दे चुके हैं।
अप्टन पहले भी राहुल द्रविड़ के साथ काम कर चुके हैं। वे IPL में राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाड़ियों की मेंटल कंडीशनिंग कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स को भी सेवाएं दी हैं। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग टीम सिडनी थंडर्स के साथ भी उन्होंने काम किया है।
ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर होने पर व्यक्त की निराशा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.