Live
Search
Home > क्रिकेट > मुस्तफिजुर रहमान IPL से बाहर… अब BCCI ने लिया दूसरा बड़ा फैसला; जानें क्या है मुद्दा?

मुस्तफिजुर रहमान IPL से बाहर… अब BCCI ने लिया दूसरा बड़ा फैसला; जानें क्या है मुद्दा?

Ind vs Ban: BCCI ने भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे को स्थगित करने का फैसला लिया है. यह फैसला उस दिन आया, जब बोर्ड ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने का आदेश दिया.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 3, 2026 16:01:02 IST

Ind vs Ban White Ball Series Postponed: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं के देखकर भारत के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इन घटनाओं की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर रोक लगाने की मांग की गई. ऐसे में BCCI ने फैसला लिया कि बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान IPL में नहीं खेलेंगे. इसके अलावा BCCI ने दूसरा बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे पर भी बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने इस साल सितंबर में बांग्लादेश के निर्धारित व्हाइट बॉल सीरीज को स्थगित कर दिया है.

शनिवार को BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया कि बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर को अपनी स्क्वाड से रिलीज करें. इसके बाद KKR की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई, जिसमें कहा गया कि उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया है. मुस्तफिजुर की जगह पर BCCI फ्रेंचाइजी को किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की अनुमति देगा. बता दें कि IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था. हालांकि इसके साथ ही BCCI के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया कि क्या BCCI भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे के लिए भेजेगा?

BCCI ने स्थगित किया बांग्लादेश दौरा

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद यह मामला यहीं पर रुकने वाला नहीं है. BCCI के इस फैसले को लेकर आगे कई विवाद देखने को मिल सकते हैं. पहला सवाल था कि क्या BCCI इस साल प्रस्तावित क्रिकेट शेड्यूल के अनुसार टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर भेजेगा? इस मुद्दे को फिलहाल टाल दिया गया है. BCCI ने साफ किया कि भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे को स्थगित कर दिया गया है. अब अंतिम फैसला भारत सरकार के निर्देश पर लिया जाएगा.

क्या था टीम इंडिया का शेड्यूल?

दरअसल, इस साल सितंबर के महीने में भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा प्रस्तावित था. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी वाली है. वनडे सीरीज की शुरुआत 1 सितंबर से होना था, जबकि टी20 सीरीज 9 सितंबर से खेले जाने थे. हालांकि अब यह दौरा स्थगित कर दिया गया है. BCCI जल्द ही इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सूचित करेगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे राजनयिक तनाव का अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बांग्लादेश टूर्नामेंट में अपने मुकाबले खेलने के लिए भारत आएगी.

MORE NEWS

Home > क्रिकेट > मुस्तफिजुर रहमान IPL से बाहर… अब BCCI ने लिया दूसरा बड़ा फैसला; जानें क्या है मुद्दा?

मुस्तफिजुर रहमान IPL से बाहर… अब BCCI ने लिया दूसरा बड़ा फैसला; जानें क्या है मुद्दा?

Ind vs Ban: BCCI ने भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे को स्थगित करने का फैसला लिया है. यह फैसला उस दिन आया, जब बोर्ड ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने का आदेश दिया.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 3, 2026 16:01:02 IST

Ind vs Ban White Ball Series Postponed: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं के देखकर भारत के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इन घटनाओं की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर रोक लगाने की मांग की गई. ऐसे में BCCI ने फैसला लिया कि बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान IPL में नहीं खेलेंगे. इसके अलावा BCCI ने दूसरा बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे पर भी बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने इस साल सितंबर में बांग्लादेश के निर्धारित व्हाइट बॉल सीरीज को स्थगित कर दिया है.

शनिवार को BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया कि बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर को अपनी स्क्वाड से रिलीज करें. इसके बाद KKR की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई, जिसमें कहा गया कि उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया है. मुस्तफिजुर की जगह पर BCCI फ्रेंचाइजी को किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की अनुमति देगा. बता दें कि IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था. हालांकि इसके साथ ही BCCI के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया कि क्या BCCI भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे के लिए भेजेगा?

BCCI ने स्थगित किया बांग्लादेश दौरा

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद यह मामला यहीं पर रुकने वाला नहीं है. BCCI के इस फैसले को लेकर आगे कई विवाद देखने को मिल सकते हैं. पहला सवाल था कि क्या BCCI इस साल प्रस्तावित क्रिकेट शेड्यूल के अनुसार टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर भेजेगा? इस मुद्दे को फिलहाल टाल दिया गया है. BCCI ने साफ किया कि भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे को स्थगित कर दिया गया है. अब अंतिम फैसला भारत सरकार के निर्देश पर लिया जाएगा.

क्या था टीम इंडिया का शेड्यूल?

दरअसल, इस साल सितंबर के महीने में भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा प्रस्तावित था. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी वाली है. वनडे सीरीज की शुरुआत 1 सितंबर से होना था, जबकि टी20 सीरीज 9 सितंबर से खेले जाने थे. हालांकि अब यह दौरा स्थगित कर दिया गया है. BCCI जल्द ही इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सूचित करेगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे राजनयिक तनाव का अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बांग्लादेश टूर्नामेंट में अपने मुकाबले खेलने के लिए भारत आएगी.

MORE NEWS