India News (इंडिया न्यूज), Asian Games IND vs AFG Final 2023: चीन के हाग्जो शहर में एशियाई खेल जारी है। जहां भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया है। हालांकि, बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया। बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। बारिश के कारण मैच रोके जाने के समय अफगानिस्तान ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बना लिए थे। इसके बाद मुकाबला नहीं हो सका। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को शीर्ष वरीयता प्राप्त होने के कारण स्वर्ण पदक दे दिया गया।
पूर्व टी20 विश्व चैंपियन भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पहली बार एशियाई खेलों में प्रतिस्पर्धा कर रही है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में अपने टूर्नामेंट की शुरुआत की थी।नेपाल के खिलाफ अपने पहले मैच में 23 रनों की जीत के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई।
भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर स्वर्ण पदक के लिए फाइनल मैच में जगह बनाई। भारतीय स्पिनर साई किशोर (3/12) और वाशिंगटन सुंदर (2/15) के शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की क्रिकेट टीम 96 रन ही बना सकी। वहीं, भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक की बदौलत भारत ने केवल 9.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। बारिश की वजह से मैच रुकने से पूर्व अफगान टीम ने 18.2 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर 112 रन बना लिए थे।
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होने वाला…
Dead People in Dreams: नींद के दौरान सपने देखना एक प्राकृतिक घटना है। कुछ लोगों…
Israeli Strike in Northern Gaza: हमास के द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर भयावह…
Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह की कृष्ण और शुक्ल पक्ष…
Saubhagya Sundari Teej 2024: मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने कई महत्वपूर्ण…
Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और कॉलेज में…