India News (इंडिया न्यूज), Asian Games IND vs AFG Final 2023: चीन के हाग्जो शहर में एशियाई खेल जारी है। जहां भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया है। हालांकि, बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया। बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। बारिश के कारण मैच रोके जाने के समय अफगानिस्तान ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बना लिए थे। इसके बाद मुकाबला नहीं हो सका। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को शीर्ष वरीयता प्राप्त होने के कारण स्वर्ण पदक दे दिया गया।

एशियन गेम्स में पहली बार

पूर्व टी20 विश्व चैंपियन भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पहली बार एशियाई खेलों में प्रतिस्पर्धा कर रही है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में अपने टूर्नामेंट की शुरुआत की थी।नेपाल के खिलाफ अपने पहले मैच में 23 रनों की जीत के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई।

सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया

भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर स्वर्ण पदक के लिए फाइनल मैच में जगह बनाई। भारतीय स्पिनर साई किशोर (3/12) और वाशिंगटन सुंदर (2/15) के शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की क्रिकेट टीम 96 रन ही बना सकी। वहीं, भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक की बदौलत भारत ने केवल 9.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

बारिश बाधित रहा मैच (Asian Games 2023)

अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। बारिश की वजह से मैच रुकने से पूर्व अफगान टीम ने 18.2 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर 112 रन बना लिए थे।

यह भी पढें: Cricket World Cup 2023: पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को टीम में मिली यह जिम्मेदारी, विश्वकप में निभाएंगे बड़ी भूमिका

Ronaldinho: सौरव गांगुली से क्रिकेट सीखने भारत आएंगे स्टार फुटबालर रोनाल्डिन्हो, आप भी कर सकते हैं मुलाकात

Cricket World Cup 2023: संघर्ष के दिनों में स्नैक्स बेचता था यह गेंदबाज, विश्वकप में भारतीय बल्लेबाजों के लिए बनेगा मुसीबत