Live
Search
Home > खेल > Jasprit Bumrah Net Worth: 5 साल की उम्र में हुआ पिता का निधन, तंगी में बीता बचपन, अब जीते हैं आलीशान जिंदगी, है करोड़ों के मालिक

Jasprit Bumrah Net Worth: 5 साल की उम्र में हुआ पिता का निधन, तंगी में बीता बचपन, अब जीते हैं आलीशान जिंदगी, है करोड़ों के मालिक

Jasprit Bumrah Net Worth: भारतीय क्रिकेट टिम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज के समय में करोड़ों की संपत्ति के मालिक, लेकिन एक समय था जब उन्होंने अपने जीवन में बेहद तंगी का सामन किया. चलिए जानते हैं यहां जसप्रीत बुमराह की टोटटल नेटवर्थ के बारे में

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 2, 2025 15:49:23 IST

Jasprit Bumrah Net Worth: भारतीय क्रिकेट टिम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज किसी पहचान के मौहताज नहीं है. वो अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा डेते हैं, उन्होंने खेल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत की है और जीवन में बेहद स्ट्रगल किया है. चलिए जानते हैं यहां जसप्रीत बुमराह की टोटटल नेटवर्थ क्या है?  

पिता के निधन के बाद आर्थिक तंगी में बीता बचपन

जसप्रीत बुमराह का जन्म सन 1993 में 6 दिसंबर, को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था . उनका बचपन बेहद तंंगी में बीता है. जसप्रीत बुमराह के पीता का निधन तब हुआ थ, जब उनकी 5 साल की थी और वो दूसरी क्लास में थे. उनके पिता के निधन के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया था और आर्थक तंगी होने लगी. घर में सभी को परेशान देख जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Life Struggle) ने बचपन में ही ठान लिया था की उन्हें अपने जीवन में कुछ करना है.  इसलिए उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाने की राह चुनी और आज के समय में जसप्रीत बुमराह का नाम भारत के दिग्गज क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार है 

जसप्रीत बुमराह के पास कितनी संपत्ति है? (Jasprit Bumrah Net Worth)

क्रिकेट की दुनिया में अपनी अच्छी पहचान बनाने के बाद जसप्रीत बुमराह की आमदनी भी बढ़ गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह की सालाना आय मुख्य रूप से बीसीसीआई से मिलने वाले वेतन, आईपीएल अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. बीसीसीआई से उन्हें ग्रेड A+ अनुबंध के तहत सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में उनकी कमाई ₹18 करोड़ है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह क्रिकेट से अधिक ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करते हैं. उन्हें कई ब्रांड का प्रमोशन करते देखा जाता है. रिपोर्टस के अनुसार जसप्रीत बुमराह की टोटल नेटवर्थ (Jasprit Bumrah Net Worth) करीब अनुमानित 60 करोड़ रुपये (करीब 7 मिलियन डॉलर) बताई गई है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?