Live
Search
Home > क्रिकेट > हेलमेट में छुपा टीम इंडिया का स्टार! बुलेट पर महिला संग दिखे भारतीय क्रिकेटर की तस्वीर Viral

हेलमेट में छुपा टीम इंडिया का स्टार! बुलेट पर महिला संग दिखे भारतीय क्रिकेटर की तस्वीर Viral

Viral Bike Photo: काली बुलेट पर एक रहस्यमयी वायरल तस्वीर ने फैंस की जिज्ञासा बढ़ा दी, जिसे CSK ने भी शेयर किया. हेलमेट के पीछे छुपा चेहरा टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर निकला, जो महिला के साथ नज़र आए.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 22, 2025 21:34:59 IST

Team India Cricketer: क्रिकेट के मैदान पर अपनी बैट और विकेटकीपिंग से फैंस का दिल जीतने वाला यह खिलाड़ी इस बार ऑफ़-फील्ड अंदाज़ में सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें वे एक महिला के साथ काली बुलेट पर सैर करते नजर आए – हेलमेट की वजह से पहचान मुश्किल, लेकिन उनके फैंस के लिए यह एक खास नजर था. आईपीएल फ्रेंचाइज़ी CSK ने भी इस तस्वीर को साझा किया है.

वायरल तस्वीर में काली बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठा व्यक्ति भारतीय क्रिकेट टीम का एक स्टार खिलाड़ी है. इस खिलाड़ी के लाखों फ़ैन हैं. उसकी पत्नी मोटरसाइकिल पर उसके पीछे बैठी है. हालांकि, खिलाड़ी ने हेलमेट पहना हुआ है, जिससे उसे पहचानना मुश्किल हो रहा है. आपने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ IPL में भी उसकी कई बेहतरीन पारियां देखी होंगी. लेकिन पहली नज़र में इस तस्वीर में उसे पहचानना मुश्किल है.

आखिर कौन है तस्वीर में दिख रहा क्रिकेटर?

अपनी पत्नी के साथ बुलेट चलाते हुए दिख रहा क्रिकेटर टीम इंडिया का स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन है. सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खास तस्वीर के साथ संजू सैमसन को शादी की सालगिरह की बधाई दी. संजू सैमसन इस साल के IPL में CSK के लिए खेलेंगे. उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम में भी शामिल किया गया है.

संजू सैमसन और चारुलता रमेश की लव स्टोरी

यह पता चला है कि संजू सैमसन की पत्नी का नाम चारुलता रमेश है. वह तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं. चारुलता ने उसी शहर में अपनी स्कूलिंग पूरी की. उनके पास मार इवानियोस कॉलेज से केमिस्ट्री में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री है. संजू सैमसन और चारू फेसबुक के ज़रिए मिले थे. फिर उन्होंने रिलेशनशिप शुरू किया और बाद में शादी कर ली. अब वे खुशी-खुशी एक साथ अपनी ज़िंदगी बिता रहे हैं.

MORE NEWS