संबंधित खबरें
रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
लड़की बनने के बाद कैसे तबाह हुई इस क्रिकेटर की जिंदगी? घरवालों ने निकाला फिर सिस्टम ने किया ऐसा हाल
भारत के विश्व विजेता क्रिकेटर के खिलाफ निकला अरेस्ट वारेंट, हुआ फरार! बड़े घोटाले में जाना पड़ेगा जेल?
India News (इंडिया न्यूज़), Canada Open 2023: कनाडा ओपन 2023 कनाडा के कैलगरी में स्थित मार्किन-मैकफेल सेंटर में खेला जा रहा है। जहां BWF सुपर 500 सीरीज़ में लक्ष्य सेन ने रविवार (9 जुलाई) को फाइनल में जीत हासील कर के कनाडा ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। लक्ष्य सेन ने फाइनल में ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फ़ेंग को हराकर चैंपियनशिप जीत ली।
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍 🏆😍
Lakshya defeated reigning All England winner 🇨🇳's Li Shi Feng to clinch the title 🔥💥
📸: @badmintonphoto#CanadaOpen2023#IndiaontheRise#Badminton @lakshya_sen pic.twitter.com/4DIFquYoBK
— BAI Media (@BAI_Media) July 10, 2023
50 मिनट तक चले मैच में बैडमिंंटन रैंकिग के 19वें स्थान पर काबिज़ लक्ष्य सेन ने चीन के शटलर को 21-18, 22-20 से हराया। लक्ष्य सेन का यह इस साल का पहला और उनके करियर का दूसरा BWF वर्ल्ड टूर टाइटल है। लक्ष्य ने इससे पहले इंडिया ओपन का ख़िताब अपने नाम किया था।
लक्ष्य सेन ने 6-2 की बढ़त के साथ मैच की शुरुआत की। हालांकि, विश्व रैंकिंग के 10वें नंबर के चीन के खिलाड़ी शे फ़िंग ने पलटवार करते हुए 15-15 से गेम में बराबरी कर ली। इसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने लगातार तीन अंक हासिल कर गेम में वापसी की और शुरुआती बढ़त का फायदा उठाते हुए पहले गेम को 21-18 से अपने नाम कर लिया।
दूसरा गेम दोनों शटलरों के लिए महत्वपूर्ण था, पहला गेम जीतने के बाद लक्ष्य सेन पूरी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए 20-16 की बढ़त हासिल कर ली।अब यहां से लक्ष्य के लिए वापसी करना मुश्किल लग रहा था लेकिन भारतीय शटलर ने पलटवार करते हुए गेम का रुख बदल दिया और एक के बाद एक शानदार शॉट खेलते हुए लगातार 6 प्वाइंट हासिल कर मैच को अपने नाम करते हुए ख़िताब जीत लिया।
लक्ष्य सेन ने प्रतियोगिता के राउंड ऑफ़ 32 में वर्ल्ड रैंकिंग के चौथे नंबर खिलाड़ी कुनलावुत विटिडसार्न और सेमीफ़ाइनल में विश्व के 11वें नंबर के जापानी खिलाड़ी केंटो निशिमोटो को हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की थी।
बता दे कनाडा ओपन 2023 में लक्ष्य सेन के अलावा महिला एकल में जापान की अकाने यामागुची ने खिताब को अपने किया। पुरुष युगल में डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन ने खिताब हासील किया। वहीं महिला युगल में जापान की नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा ने कनाडा ओपन 2023 को जीता। मिश्रित युगल भी जापान के नाम रहा हिरोकी मिडोरिकावा और नात्सु सैतो की जोड़ी ने खिताब को अपने नाम कर सिया
यह भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.