होम / फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं भारत की सभी महिला बॉक्सर

फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं भारत की सभी महिला बॉक्सर

Naveen Sharma • LAST UPDATED : August 4, 2022, 6:12 pm IST

पवन शर्मा, बर्मिंघम, (CWG 2022):

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय महिला बॉक्सर जिस तरह से शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उस से भारत के खाते में तीन मेडल ओर जुड़ने जा रहे हैं। टीम पर जहां कोच मेहनत कर रहे हैं।

फिट रखने के लिए कोच के साथ साथ फिजियोथैरेपी रीना सिंह भी मेहनत कर रहीं हैं। रीना सिंह बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में भरतीय बॉक्सिंग दल का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि भारत की सभी महिला बॉक्सर फिटनेस के मामले में किसी से कम नही हैं। उनका भी प्रयास रहता है कि वे अपना सौ प्रतिशत दें।

कोच भास्कर भट्ट की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि नीतू, निकहत व जेस्मिन पदक जीत रही हैं। रीना ने बताया कि सभी खिलाड़ी सुबह जल्दी उठकर मेहनत शुरू कर देती हैं। उनके साथ ही वे भी मैदान में तैयार रहती हैं। उनकी हर समस्या के समाधान के लिए।

2021 में भारतीय दल से जुडी थी रीना

रीना ने बताया कि वे 2021 से भारतीय दल के साथ फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में जुड़ी हैं। रीना भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल में पिछले 5 साल से महिलाओं के जूनियर व सीनियर वुशु, वाटर स्पोर्ट्स, जूनियर व सीनियर हाकी टीम, एथेलेटिक, फ़ेन्सिंग व जूडो टीम के साथ भी जुड़ी हैं। उन्होंने कहा की उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है।

उन्हें वह बखूबी निभाने का प्रयास कर रही है उनका प्रयास रहता है कि वह खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपी के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत बनाएं। जिससे वह अपना बेहतरीन खेल दिखा सकें। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय बॉक्सर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के 7वें दिन कई मेडल दांव पर, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT