क्रिकेटर प्रतिका रावल को 2025 महिला आईसीसी वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते समय घुटने और टखने में गंभीर चोट लग गई थी. इस वजह से उन्हें टीम से हटना पड़ा था और वह सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेल पाई थीं. लेकिन उन्होंने अपनी आंखों से भारत को इतिहास रचते देखा था. अब उनका चयन आगामी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टूर्नामेंट में हो चुका है. इसके लिए वह जमकर पसीना बहा रही है. उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हैवी वेट उठाती दिख रही हैं.
क्या है वीडियो?
इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में प्रतिका रावल वेटलिफ्टिंग करती दिख रही हैं. यह उनके हौसले और क्रिकेट में वापसी के जुनून को दिखा रहा है. वह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं.
🚨 Pratika Rawal Instagram story! 🚨
The fitness levels are off the charts! 📈🔥
Pratika Rawal is ready for the next big step. Requesting @BCCI to speed up her NOC process. 🙏 pic.twitter.com/s7eEFdtrJQ— Pratika’s Poetry (@RRoyal_Reaper) January 24, 2026
प्रतिका रावल का वनडे करियर
प्रतिका रावल ने अपने वनडे करियर में 23 पारियों में 50.45 के औसत से 1,110 रन बनाए हैं. 2025 महिला आईसीसी वनडे विश्व कप के ग्रुप चरण में वह भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ थीं. उन्होंने 50 से अधिक के औसत से 308 रन बनाए और विश्व कप में एक शतक भी लगाया था.
टेस्ट टीम में हुआ उनका चयन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबान देश के खिलाफ एक टेस्ट मैच भी खेलना है, जिसके लिए सभी 15 खिलाड़ियों का नाम जारी कर दिया गया है. इस लिस्ट में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा और सायली सतघरे जैसे खिलाड़ी अपना कारनाम करते दिखेंगे.