संबंधित खबरें
ICC टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाज का खिलवाड़! 5 रन पर झटके 5 विकेट, 15 गेंदों में निपट गया पूरा मैच
KKR ने अपने ही कप्तान के साथ की गद्दारी, पंजाब में जाने के बाद छलका श्रेयस का दर्द, खोल दिए सारे राज
Neeraj Chopra ने शादी में लिया कितना दहेज? निकल गए सास-ससुर के आंसू…सामने आई परिवार के अंदर की बात
भारतीय खिलाड़ियों ने कर डाली पाकिस्तान की गंदी बेइज्जती, Champions Trophy में पहली बार किया जाएगा ये काम, छाती पीटकर रोएगा मेजबान
WPL 2025: गुजरात जायंट्स की खिलाड़ी ILT20 से सीख रही हैं युवा क्रिकेटर्स की सफलता की कहानियां
कबड्डी के महासंग्राम के लिए खिलाड़ी तैयार, GI-PKL का बिगुल बजा
India News (इंडिया न्यूज),Deepa karmakar:भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ यह जानकारी शेयर की। दीपा करमाकर इस साल एशियाई चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट बन गई हैं। आपको बता दें, रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली दीपा ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में जिम्नास्टिक में कांस्य पदक जीता था। वह कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐसा करने वाली पहली भारतीय भी बनीं।
31 वर्षीय दीपा करमाकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘काफी सोचने के बाद मैंने फैसला किया है कि मैं जिम्नास्टिक से संन्यास ले रही हूं। यह फैसला मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन यह सही समय है। जिम्नास्टिक मेरे जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा है, और मैं हर पल के लिए आभारी हूं।
View this post on Instagram
दीपा करमाकर ने आगे लिखा, ‘मुझे पांच साल की दीपा याद है, जिसे बताया गया था कि वह अपने सपाट पैरों के कारण कभी जिम्नास्ट नहीं बन सकती। आज मैं अपनी उपलब्धियों को देखकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना, और सबसे महत्वपूर्ण बात, रियो ओलंपिक में प्रोडुनोवा वॉल्ट करना, मेरे करियर का सबसे यादगार पल रहा है। आज मैं दीपा को देखकर बहुत खुश हूँ, क्योंकि उसमें सपने देखने की हिम्मत थी। मेरी आखिरी जीत, एशियाई जिम्नास्टिक चैंपियनशिप ताशकंद, एक महत्वपूर्ण मोड़ था, क्योंकि तब तक मुझे लगने लगा था कि मैं अपने शरीर को और आगे बढ़ा सकती हूँ, लेकिन कभी-कभी हमारा शरीर हमें बताता है कि अब आराम करने का समय है, लेकिन दिल फिर भी नहीं मानता। मैं भले ही रिटायर हो रही हूँ, लेकिन जिम्नास्टिक से मेरा नाता कभी नहीं टूटेगा। मैं इस खेल को कुछ सांत्वना देना चाहती हूँ – शायद मेंटर, कोच और मेरी जैसी दूसरी लड़कियों का समर्थन करके।’
त्रिपुरा की दीपा कर्माकर भारत की शीर्ष जिम्नास्टों में से एक हैं। ओलंपिक के साथ-साथ उन्होंने कई अन्य बड़ी स्पर्धाओं में देश का नाम रोशन किया है। साल 2018 में उन्होंने तुर्की के मर्सिन में FIG आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप की वॉल्ट प्रतियोगिता में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय जिम्नास्ट बनीं। उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में कुल 2 पदक भी जीते। आपको बता दें, फरवरी 2023 में दीपा करमाकर डोप टेस्ट में फेल हो गईं। इसके चलते उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। उन पर यह प्रतिबंध 10 जुलाई 2023 तक जारी रहा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.