Live
Search
Home > क्रिकेट > इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार… गेंदबाज ने 1 ही ओवर में झटके 5 विकेट, किसने किया ये अनोखा कारनामा?

इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार… गेंदबाज ने 1 ही ओवर में झटके 5 विकेट, किसने किया ये अनोखा कारनामा?

History In T20I: इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वह इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 1 ही ओवर में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. जानें कैसे लिए 5 विकेट...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2025-12-23 15:35:38

Gede Priandana First Bowler To Take 5 Wickets In An Over In T20I: इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदना ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 1 ही ओवर में 5 विकेट चटकाए हैं. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में ऐसा कारनामा हुआ है, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर किसी गेंदबाज ने पहली बार यह करिश्मा किया है. इंडोनेशिया के 28 वर्षीय दाएं हाथ के गेंदबाज गेडे ने यह खास उपलब्धि अपने नाम की है.

गेडे ने इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में 1 ही ओवर में 5 बल्लेबाजों का आउट किया. यह मुकाबला मंगलवार यानी 23 दिसंबर को बाली में खेला गया, जिसमें इंडोनेशिया ने कंबोडिया को 60 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए थे, लेकिन कंबोडिया की टीम सिर्फ 107 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई है. जानें कैसे बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड…

16वें ओवर में हुआ ये कारनामा

गेडे प्रियंदना ने कंबोडिया की बल्लेबाजी के दौरान 16वें ओवर में यह कारनामा किया. 168 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कंबोडिया की टीम ने 5 विकेट खोकर 106 रन बना लिए थे. इस प्वाइंट से यह मुकाबला किसी भी ओर जा सकता था, लेकिन कंबोडिया के जीत की राह में प्रियंदना आ गए. 16वें ओवर में प्रियंदना ने कंबोडिया के 5 बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेज दिया. ओवर की पहली 3 गेंदों पर प्रियंदना ने शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चंथोउन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. इसके बाद प्रियंदना ने एक डॉट गेंद डाली. फिर ओवर के आखिरी 2 गेंदों पर मोंगडारा शोक और पेल वेन्नक को शिकार बनाया. इस तरह प्रियंदना ने 1 ही ओवर में 5 बल्लेबाजों को आउट कर इतिहास रच दिया.

बल्ले से भी दिया योगदान

इस मैच में इंडोनेशिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. इस दौरान गेडे प्रियंदना विकेटकीपर-बल्लेबाज धर्म केसुमा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे. प्रियंदना ने 11 गेंदों में 6 रन बनाए, जबकि केसुमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 गेंदों में 110 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस शतकीय पारी के दम पर इंडोनेशिया ने 20 ओवर में 167 रन बनाए. वहीं, टारगेट की पीछा करने उतरी कंबोडिया की टीम सिर्फ 107 रनों पर ढेर हो गई. इससे इंडोनेशिया ने 60 रनों के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

पहले भी हुआ ऐसा कारनामा!

इससे पहले पुरुषों के टी20 में मुकाबलों में यह कारनामा 2 बार हो चुका है. साल 2013-14 में अल-अमीन हुसैन ने विजय दिवस टी20 कप में यूसीबी-बीसीबी इलेवन की ओर से खेल रही अबाहानी लिमिटेड के खिलाफ एक ओवर में 5 विकेट लिए थे. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 के सेमीफाइनल में कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन ने हरियाणा के 5 बल्लेबाजों को 1 ही ओवर में शिकार बनाया था.
वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें, तो अभी तक किसी गेंदबाज ने यह कारनामा नहीं किया था. हालांकि श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंग ने 1 ओवर में 4 विकेट चटकाने का कारनामा किया है. उन्होंने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच के तीसरे ओवर में 4 विकेट चटकाए थे.

MORE NEWS