IND vs SA 3rd T20: भारत बनाम साउथ टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला के मैदान में खेला जाना है. इस मैच में भारतीय टीम ने 2 बड़े बदलाव किए हैं. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर अक्षर पटेल बाहर हो गए हैं. बुमराह की जगह हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया है. वहीं, अक्षर की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है.
इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम ने भी 3 बदलाव किए हैं. साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाज डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे और लूथो सिपाम्ला को बाहर किया गया है. उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश और एनरिक नॉर्खिया को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. नीचे देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने एक बार फिर लगातार दूसरे मैच में टॉस जीता. तीसरे टी20 में मुकाबले में टॉस जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से इस मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं, अक्षर पटेल स्वास्थ्य कारणों से इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. वहीं, संजू सैमसन को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है. माना जा रहा था कि तीसरे टी20 मुकाबले में शुभमन गिल या फिर जितेश शर्मा की जगह संजू को मौका दिया जा सकता है, लेकिन इस बार भी उन्हें बाहर ही बैठाया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, एडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, कॉर्बिन बॉश, मार्को जानसन, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमन.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें धर्मशाला में तीसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. इस मैच में दोनों टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी. इस सीरीज के पहले टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को शिकस्त दी. टी20 सीरीज से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज भी खेली गई है. साउथ अफ्रीका की टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की, जबकि वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की. अब दोनों टीमों टी20 सीरीज के लिए भिड़ रही हैं.