संबंधित खबरें
आखिर क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट? भारतीय टीम को क्यों सता रहा है डर? देखिए रेकॉर्ड
संकट में टीम इंडिया! Champions Trophy नहीं खेलेंगे मोहम्मद शामी? इस स्टार गेंदबाज पर भी मंडराया बाहर होने खतरा
खेल रत्न की लिस्ट से मनु भाकर गायब? डबल ओलिंपिक मेडल भी नहीं आया काम, पिता भोले 'भीख मांगते रहेंगे'
अस्पताल में भर्ती हुए विनोद कांबली, देखभाल में जुटी डॉक्टरों की टीम, नहीं किया ये काम तो…!
सामने आईं PV Sindhu की शादी की पहली तस्वीरें, चांदी में लिपटे दूल्हा-दुल्हन, जानें रॉयल शादी की VIP गेस्ट लिस्ट
Pak का यह युवा खिलाड़ी तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 9 मैचों में मचाया विश्व क्रिकेट में तहलका
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली सोमवार शाम को जैसे ही आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे, तो कई रिकॉर्ड नाम कर सकते हैं। विराट T20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। वो इस मुकाम को हासिल करने से सिर्फ 71 रन दूर हैं। उनसे पहले T20 में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और कायरान पोलार्ड, पाकिस्तान के शोएब मलिक और आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 10 हजार रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
Also Read : Virat Kohli will quit captaincy in IPL आईपीएल में भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली
विराट ने टीम इंडिया, दिल्ली (घरेलू क्रिकेट) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आईपीएल) की तरफ से T20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2007 से अब तक इन टीमों के लिए खेले 311 T20 मैच में 41 से ज्यादा के औसत से कुल 9929 रन बनाए हैं। उन्होंने 134 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। विराट ने T20 में 5 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं। उनके पांचों शतक आईपीएल में नहीं आए हैं। वो 879 चौके और 315 छक्के भी जड़ चुके हैं।
T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में क्रिस गेल पहले पायदान पर हैं। गेल ने 446 मैचों में 145 के स्ट्राइक रेट से 14,261 रन बनाए हैं। उन्होंने 22 शतक और 87 अर्धशतक लगाए हैं। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के कायरान पोलार्ड दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 561 टी20 मैचों में 11174 रन बनाए। उनके नाम एक शतक और 56 अर्धशतक हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक 436 मैचों में 10808 रन के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। और चौथे स्थान पर आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं। उन्होंने 304 टी20 में 10017 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 8 शतक और 82 फिफ्टी जड़ी है।
Also Read : IPL Ban in Afghanistan अफगानिस्तान में आईपीएल बैन, तालिबान सरकार ने ब्रॉडकास्ट करने से किया मना
इसके अलावा विराट कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वो किसी एक आईपीएल टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। हालांकि, उनसे पहले कई खिलाड़ी लीग में 200 मैच खेलने का कारनामा कर चुके हैं। लेकिन किसी ने एक टीम से 200 मैच नहीं खेले हैं। विराट 2008 से ही आरसीबी के साथ हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा मैच खेल चुके हैं।
विराट का आईपीएल में रिकॉर्ड बेमिसाल है। वो लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने लीग में 5 शतक और 40 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने अब तक 199 मैच में 6076 रन बनाए हैं। शिखर धवन 5577 के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
Also Read : IPL 2021 CSK vs MI: रितुराज ने खेली नाबाद 83 रनों की पारी, मुंबई को दिया 157 का लक्ष्य
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.