IPL 2021 MI Vs SRH : आईपीएल में कल खेले गए मुंबई और हैदराबाद के मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 42 रन से हरा दिया। लेकिन इस जीत के साथ भी मुबंई प्लेआफ में नहीं पहुंच पाई। मुबंई के 14 मैचों में 14 ही अंक है। यदि मुंबई को प्लेआफ में पहुंचना था। तो उसे यह मैच कम से कम 171 रनों से जीतना पड़ता।
मुंबइ्र मैच तो जीती लेकिन इतने बढ़े अंतर से नहीं जीत पाई। तो वहीं प्लेआफ में पहुुंचने वाली कोलकत्ता के भी 14 मैंचों में 14 ही अंक है। लेकिन कोलकत्ता रनरेट के हिसाब से मुंबई से आगे है जिसके आधार पर उसे प्लेआफ में जाने का मौका मिला है।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल (IPL 2021 MI Vs SRH)
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई कि टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। मुबंई कि तरफ से ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की और ईशान ने 32 गेंदों पर 84 रन बनाए तो वहीं सूर्यकुमार ने 40 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। और टीम को इस विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने हैदराबाद को एक अच्छी शुरूआत दी। लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज उसे भुना न सके। हांलाकि हैदराबाद के कप्तान मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। (IPL 2021 MI Vs SRH)
Also Read : IPL 2021 DC vs RCB: बैंगलोर ने टास जीतकर चुनी गेंदबाजी, पंत की पलटन करेगी बल्लेबाजी