इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL-2021 MS Dhoni’s Last Match: आज कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल खेला जाएगा। वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एमएच धोनी का आखिरी मैच हो सकता है। इसी के चलते लोग धोनी के आखिरी मैच को देखने के लिए 1 लाख रुपए तक टिकट के देने को तैयार हो गए हैं। उरङ के फाइनल में पहुंचते ही मिनटों में मैच के टिकट बिक गए थे। वहीं इसी बीच लोगों में फाइनल देखने की बेसब्री ऐसी दिखी की टिकट एक लाख रुपए देकर भी खरीदे गए।
जैसी ही महेंद्र सिंह धोनी की टीम के चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंची टिकटों की बिक्री तेज हो गई। इस मैच से पहले स्टेडियमों के आयोजक टिकट बिक्री पर कोई बात नहीं कर रहे थे लेकिन धोनी की टीम के फाइनल में प्रवेश करते ही समीकरण बदल गए। अब दुबई स्टेडियम के आयोजकों में उत्साह का आलम है।
आईपीएम में कई मैच देखने वाले दर्शकों ने बताया कि क्वालीफायर-1 से पहले ज्यादा टिकटों की बिक्री नहीं हो रही थी। वहीं जैसे ही चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स को पहले क्वालीफायर में हराकर फाइनल में प्रवेश किया तो तस्वीर बदल गई ।
आईपीएल-2021 का फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें चेन्नई और कोलकाता की टीमों की भिड़ंत होगी। स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। कोरोना गाइडलाइन के कारण आधी सीटों को ही भरा जा सकता है। यानि कि 12 हजार 500 टिकट बेचने की अनुमति है। वहीं खबर लिखे जाने तक 1 लाख रुपए वाली 36 सीटों को छोड़कर 12 हजार 464 टिकट बिक चुके हैं।
जनरल टिकट: स्टेडिय में सभी जनरल सीट बिक चुकी हैं। एक टिकट की कीमत 200 दिरहम है। एक दिरहम 20 रुपए के करीब है। एक टिकट 4000 भारतीय रुपए की है। गुरुवार शाम तक 100% टिकट बिक चुके थे।
जनरल एंट्रेस कैटेगरी: यह मैदान के साथ सटी हुई सीटें होती हैं। यह बाउंड्री लाइन के समीप होती हैं। इनकी एक सीट की कीमत 400 दिरहम, यानी 8 हजार रुपए है। ये भी पूरी तरह भर चुकी हैं। IPL-2021 MS Dhoni’s Last Match
ड्रेसिंग रूम के पास वाली सीट : ड्रेसिंग रूम के नजदीक वाली एक सीट की टिकट 700 दिरहम, यानी 14 हजार रुपए है। यह सभी सीटें 10 अक्टूबर के बाद ही भर गई थी। IPL-2021 MS Dhoni’s Last Match
प्लेटिनम सीट: खिलाड़ियों के परिवार जिस स्टैंड में बैठते हैं उसके पास वाली सीटें इस कैटेगिरी में आती हैं। इस एक टिकट की कीमत 1200 दिरहम, यानी करीब 20,400 रुपए है। ये भी पूरी तरह बिक चुके हैं।
ग्रैंड लॉउंज टिकट: इस टिकट की कीमत 5000 दिरहम, यानी 1 लाख रुपये है। यह श्कढ दर्शकों वाला लॉउंज है। जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सेके्रटरी जय शाह और कउउ के कुछ पदाधिकारी नजर आते हैं। वहीं यहां कई खिलाड़ियों के परिवार भी होते हैं। इसमें कुल 278 सीटें हैं। गुरुवार शाम तक 36 सीटें नहीं बिकने के लिए बाकी रह गई थीं। इनकी बिक्री जारी थी। IPL-2021 MS Dhoni’s Last Match
मैच देखने आए एक दर्शक ने बताया कि स्टेडियम में कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट ले जाने की इजाजत नहीं है। यहां तक कि सेल्फी स्टिक, पावर बैंक की भी मनाही है। ऐसे में टीम को उत्साहित करने के लिए लोग जोश में बहुत चिल्लाते हैं। इसका अपना अलग ही मजा है। इंडिया-पाकिस्तान का मैच भी मुझे देखना है, लेकिन उसका टिकट नहीं मिल सका।
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Teacher: सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नित…
India News(इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आजमगढ़…