इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2021 PBKS vs KKR: आईपीएल 2021 का 45वां मैच पंजाब किंग्स का IPL 2021 PBKS vs KKR मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। जिसमें पंजाब ने कोलकाता को 5 विकेट से हरा दिया। दुबई में खेले गए मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 67 रनों की पारी खेली, जबकि पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए।
जवाब में केएल राहुल ने भी आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 67 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया, बाद में शाहरुख खान ने सिर्फ 9 गेंदों में 22 रन ठोक कर टीम को आखिरी ओवर में जीत दिलाई। शाहरुख ने ही मैच विनिंग सिक्सर जमाया। इन दोनों के अलावा मयंक अग्रवाल ने भी तेजी से 40 रन ठोके। इस जीत (IPL 2021 PBKS vs KKR) के साथ ही पंजाब के भी 10 पॉइंट्स हो गए हैं और वह छठें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
अगर बात करें दोनो टीमों (IPL 2021 PBKS vs KKR) की पोजिशन की तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 11 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है तो वहीं पंजाब किंग्स 11 में से चार मैच में जीत दर्ज करते हुए 8 अंक के साथ इस समय छठे नंबर पर मौजूद है। प्लेआफ में आगे बढ़ने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है।
पंजाब को प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए भी ये मैच जीतना काफी जरूरी है और इस लिहाज से ये मैच केएल राहुल के लिए काफी अहम है। केकेआर के लिए वेंकटेश 144 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 126 रन बना चुके हैं। अगर शमी और अर्शदीप का पहला स्पेल खेल जाते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि वह बिश्नोई और हरप्रीत बरार का सामना कैसे करते हैं।
केकेआर ने नीतीश राणा को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजकर भी सही फैसला लिया है, चूंकि वह स्पिन को कप्तान इयोन मोर्गन से बेहतर खेलते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत में उन्हें इस फैसले का फायदा भी मिला। आलराउंडर वेंकटेश ने अपनी अनुशासित तेज गेंदबाजी के सामने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है।
Punjab Kings Playing XI
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुडा, फेबियन एलन, नाथन एलिस, मो. शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
KKR Playing XI
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नीतिश राणा, दिनेश कार्तिक, टिम साइफर्ट, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती।
Read More: Smriti Mandhana आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी स्मृति
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…