इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली
IPL 2021 RCB Vs KKR Eliminator : आईपीएल में आज एलिमिनेटर मुकाबला केकेआर व कोहली की बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मैच में हारने वाली टीम का आईपीएल सफर यहीं खत्म हो जाएगा। तो वहीं जितने वाली टीम का सामना पहले क्वालिफायर में हार चुकी दिल्ली की टीम से होगा। कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। (IPL 2021 RCB Vs KKR)
कोहली ने इस आईपीएल के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया था। वे अपना बतौर कप्तान आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं। और वे इसे खिताब जीत कर खत्म करना चाहेंगे। और इस आईपीएल विराट की कप्तानी वाली आरसीबी ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने अपने आखिरी मैच में दिल्ली को मात दी थी।
तो वहीं यदि केकेआर कि बात करें तो केकेआर कि टीम 2021 और 2014 में दो गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी है। तो वह इस आकंडे को बढ़ाना चाहेगी। केकेआर का प्रदर्शन इस मिला-जुला रहा है। हांलाकि केकेआर के कुछ युवा खिलाडीयों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
आरसीबी की तरफ से मैक्सवेल ने अहम भूमिका निभायी है। इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इस सत्र में 498 रन बनाये हैं। उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ एक मैच विंनिग पारी भी खेली थी। और मैक्सवेल कि यह लय केकेआर का खेल बिगाड़ सकती है। श्रीकर भरत का अच्छा प्रदर्शन टीम के लिये सकारात्मक संकेत हैं। कोहली को हालांकि बड़ी पारी खेलने की जरूरत है। गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने 14 मैचों में 30 विकेट लिये जिसमें मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है। पर्पल कैप भी उन्हीं के पास है। मोहम्मद सिराज और जॉर्ज गार्टन प्रभावशाली रहे हैं जबकि युजवेंद्र चहल ने 16 विकेट लेकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
केकेआर के ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को दिवाना बनाया है। तो वहीं राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। अब देखना होगा कि बेंगलुरु की लय में दिख रही गेंदबाजी का सामना केकेआर के बल्लेबाज कैसे करते हैं। दोनों टीम का अच्छा प्रदर्शन इस मैच में ओर ज्यादा रोमांच पैदा कर सकता है। (IPL 2021 RCB Vs KKR)
Also Read : IPL 2021 मिल गया पहला फाइनलिस्ट, पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई ने दिल्ली को दी मात
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में…
26/11 Mumbai Attack Anniversary: भारत 26 जनवरी का दिन कभी नहीं भूल सकता। इसके दो…
India News (इंडिया न्यूज़),Udaipur News: उदयपुर सिटी पैलेस के बाहर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम…
Symptoms of Kidney Failure: किडनी हमारे शरीर के अभिन्न अंगों में से एक है। इसका…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। उत्तर…