संबंधित खबरें
WPL 2025: गुजरात जायंट्स की खिलाड़ी ILT20 से सीख रही हैं युवा क्रिकेटर्स की सफलता की कहानियां
कबड्डी के महासंग्राम के लिए खिलाड़ी तैयार, GI-PKL का बिगुल बजा
खो-खो को नई ऊंचाई: बर्मिंघम में होगा 2027 का खो-खो वर्ल्ड कप, KKFI अध्यक्ष ने किया ऐलान
गुल पनाग और स्वीटी बूरा की अगुवाई में ‘Fit India Sunday on Cycle' अभियान
2025 एशियन विंटर गेम्स में भारतीय स्केटिंग का नेतृत्व करेंगी श्रुति कोटवाल
टूट गया घमंड! अब इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने को मजबूर हुए Rohit Sharma, माननी पड़ेगी हर बात
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2022 Auction Updates: आईपीएल विश्व में सबसे ज्यादा पैसा कमाने और देखी जाने वाली टी20 लीग है। जिसे देखने के लिए हर साल दर्शकों में उत्साह रहता है। अगले आईपीएल से अब 8 टीमों की जगह 10 टीमें आईपीएल खिताब के लिए भिड़ेंगी। आईपीएल के बेड़े में दो नई टीमें शामिल हो गई हैं। यह ऐलान आज आईपीएल फ्रेंचाइजी की बैठक के दौरान हुआ।
अब आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद की टीम को शामिल किया गया है। आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं सीवीसी कैपिटल ने 5,166 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि आईपीएल में 10 टीमें खेलेंगी। इससे पहले 2011 में आईपीएल के तीसरे सीजन में भी 10 टीमें थीं। उस समय कोच्चि टस्कर केरला और पुणे वॉरियर्स नाम की टीम थी।
2 New Teams announce For IPL 2022 Battle आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों की घोषणा
सोमवार को दुबई में आॅक्शन के दौरान आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ पर 7090 करोड़ की बोली लगाते हुए लखनऊ की टीम खरीदी। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें इस टीम का मालिकाना हक दे दिया है। लखनऊ की टीम का होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम हो सकता है। साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम आरपीएसजी ग्रुप के पास थी। पुणे सुपरजाएंट्स दो साल तक आईपीएल में खेली थी और एक बार फाइनल में भी पहुंची थी।
लखनऊ की टीम खरीदने के बाद संजीव गोयनका ने कहा “आईपीएल में वापसी करके बेहद खुश हैं। यह इंतजार काफी लंबा था। इस बोली के लिए हमने काफी प्लान किया था। मैं लीग में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा। यह वापसी बेहद सुखद है।”
संजय गोयनका से पूछा गया कि आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी के लिए 7090 करोड़ की राशि ज्यादा नहीं है। इसके जवाब में उन्होंने कहा है कि जब पहली बार आईपीएल में टीमें खरीदी गईं थी तब भी ऐसी ही बातों कही गई थी। देखिए अब वो फ्रेंचाइजी कहां हैं। सबसे जरूरी यह है कि हमने अपना अनुमान सही लगाया था। इसे लेकर हम काफी खुश हैं।
लखनऊ के लिए टीम बनाने को लेकर उन्होंने कहा “हमें विश्वास है कि बीसीसीआई हमें पुराने मालिकों की बराबरी पर लाएगा। हमें किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। हमें इससे पहले भी आईपीएल में नई टीमें बनाने का अनुभव है। हमने ऐसी ही हालातों में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम बनाई थी। यह अनुभव हमारे काम आएगा और हम अच्छी स्थिति में होंगे।”
इकाना स्टेडियम को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। स्टेडियम में करीब 50 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। बीसीसीआई ने जुलाई 2019 में इसे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का भारत में तीसरा होम ग्राउंड घोषित किया था। इसके अलावा मार्च में भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के बीच हुए 5 वनडे और 3 टी-20 मैच भी इकाना स्टेडियम में ही आयोजित कराए गए थे।
साल 2016 और 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स के बैन होने के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स आई थी। धोनी की कप्तानी में पुणे एक बार फाइनल में भी पहुंचा था। आरपीएसजी ग्रुप के आईटी सर्विसेस, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, कंज्यूमर एंड रिटेल, एजुकेशन और स्पोर्ट्स सेक्टर में कई बिजनेस हैं। आईएसएल में आरपीएसजी ग्रुप ने कोलकाता की फ्रेंचाइजी खरीदी है। देश की दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान में गोयनका ग्रुप की हिस्सेदारी है। अल्टिमेट टेबल टेनिस लीग में भी आरपीएसजी ग्रुप ने कोलकाता की टीम खरीदी है।
Read More: History of IPL Best T20 League आईपीएल बेस्ट टी20 लीग का इतिहास
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.