इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इससे पहले इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला जा चुका था। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने ही जीत हांसिल की थी।

उस मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं इस मैच में भी गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दे दी। गुजरात टाइटंस ने इस एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम शुरू से ही लय में नजर नहीं आई और अपने 20 ओवरों में महज 133 रन ही बना पाई। इस लक्ष्य को गुजरात टाइटंस की टीम ने आसानी से 7 विकेट रहते ही हांसिल कर लिया।

गुजरात ने आसानी से जीता मैच

गुजरात टाइटंस इस सीजन में अब तक सबसे सफल टीम है। पॉइंट्स टेबल में गुजरात की टीम नंबर.1 पर काबिज है। इस मैच को जीतकर गुजरात ने अपनी नंबर.1 की पोजीशन को और भी पुख्ता कर लिया है। इस मैच में गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से मात दी। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन एक बुरे सपने जैसा रहा है।

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने आसानी से चेन्नई को शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। जिसके कारण चेन्नई की टीम महज 133 रन ही बना सकी। जिसे गुजरात ने 7 विकेट रहते आसानी से हांसिल कर लिया।

GT की प्लेइंग-11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी

CSK की प्लेइंग-11

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, एन जगदीसन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी

IPL 2022

ये भी पढ़ें : Andrew Symonds की सड़क हादसे में मौत, अपने करियर के दौरान कईं विवादों में रहे साइमंड्स

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube