इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इससे पहले भी इस सीजन में यें दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी थी। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर की टीम ने बाजी मारी थी।
उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी और इस मुकाबले में भी कोलकाता नाइट राइडर की टीम ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह पटखनी दे दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने अपने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे और
मुंबई के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 17.3 ओवरों में महज 113 रनों पर ही सिमट गई और कोलकाता ने इस मैच में 52 रनों से जीत दर्ज कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत शानदार रही। वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और कोलकाता को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। वेंकटेश अय्यर ने 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
हालांकि इसके बाद कोलकाता की टीम पटरी से उतरती दिखाई दे रही थी। लेकिन नितीश राणा ने एक बार फिर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला और 43 रन की पारी खेली। लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से कोलकाता के सभी बल्लेबाजों को दबाव में दाल दिया।
जसप्रीत बुमराह के सामने कोलकाता के सभी बल्लेबाज पीएसटी नजर आ रहे थे। जसप्रीत बुमराह ने एक के बाद एक पूरे 5 विकेट हांसिल किये। बुमराह ने अपने 4 ओवरों में महज 10 रन देकर 5 विकेट निकाले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बना कर पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव पहले ही चोट की वजह से प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में मुंबई की टीम को अबसे ज्यादा उम्मीद कप्तान रोहित शर्मा से ही थी। लेकिन रोहित ने इस मैच में भी सभी को निराश किया।
मुंबई इंडियंस की टीम इस खराब शुरुआत से उबर ही नहीं पाई और मुंबई की पूरी पारी 17.3 ओवरों में ही महज 113 रनों पर ही ढेर हो गई। इस मैच को जीतकर कोलकाता ने अपने आप को अभी भी इस टूर्नामेंट में जीवित रखा है। कोलकाता ने इस मैच में 52 रनों से जीत दर्ज की।
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma को गलत आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…