इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 45वां मुकाबला कल लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 रन से मात दे दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने शानदार शुरुआत की।
डीकॉक ने शुरू से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की और लखनऊ को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। हालांकि डीकॉक बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 13 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने मोर्चा संभाल लिया और मिडिल ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी की।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 195 रन बनाने में कामयाब हो गई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन फिर भी दिल्ली की टीम लक्ष्य के करीब जरूर पहुंच गई। अंत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच में 6 रन से हार गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। कप्तान केएल राहुल ने अपनी फॉर्म का पूरा फायदा उठाया और इस सीजन में एक और अर्धशतक जड़ दिया। वहीं दीपक हुड्डा ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक जमाया।
दीपक हुड्डा और कप्तान केएल राहुल के बीच दूर विकेट के लिए 95 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी में दीपक हुड्डा ने 52 रनों का अहम योगदान दिया। वहीं केएल राहुल 77 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। इन दोनों की इन शानदार पारियों की बदौलत लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दिल्ली की टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पॉवरप्ले में ही गवां दिया। लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी।
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय साझेदारी हुई। जिस अंदाज में यें दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि मैच 16-17 ओवरों में ही खत्म हो जाएगा। लेकिन मार्श के आउट होते ही दिल्ली का रन रेट निचे जाने लगा और ऋषभ पंत भी संभल कर बल्लेबाजी करने लगे।
लेकिन मार्श के आउट होने के बाद पंत भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। जिसके कारण दिल्ली कि टीम इस मैच में धीरे-धीरे पिछड़ने लगी। हालांकि इसके बाद पॉवेल और अक्षर पटेल ने कुछ बड़े शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन वें दिल्ली को जीत नहीं दिला सके। अंत में लखनऊ ने दिल्ली को 6 रन से मात दे दी।
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
ये भी पढ़ें : CSK का कप्तान बनते की स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे Dhoni!! पूरे सीजन रहा है लचर प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : Shashank Singh ने चार साल तक बेंच पर किया इंतेज़ार, मौका मिलते ही दुनिया को बताई अपनी पहचान
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…