होम / IPL 2022 Mumbai Indians Performance: ख़ुद कप्तान रोहित हैं Mumbai Indians की हार के ज़िम्मेदार!! कप्तानी पर भी उठ रहे बड़े सवाल…

IPL 2022 Mumbai Indians Performance: ख़ुद कप्तान रोहित हैं Mumbai Indians की हार के ज़िम्मेदार!! कप्तानी पर भी उठ रहे बड़े सवाल…

India News Editor • LAST UPDATED : April 18, 2022, 7:20 pm IST

राहुल कादियान: 

IPL 2022 Mumbai Indians Performance: कप्तान जब इस तरह से पूरे टूर्नामेंट में पिटने लगेगा तो सबके मन में सवाल तो जरूर उठेंगे. आखिर क्या वजह है कि पांच बार इस खिताब को अपने नाम करने वाली टीम इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है?? मुंबई इंडियंस ने अबतक इस आईपीएल में 6 मैच खेले हैं और सभी छह मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. अब ऐसे में न सिर्फ़ खिलाड़ियों के प्रदर्शन बल्कि खुद रोहित की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगा है. फैंस की ओर से मैदान पर उनके द्वारा लिए गए फैसलों की भी आलोचना की जा रही है.

हार के ज़िम्मेदार कप्तान Rohit Sharma

शनिवार को लगातार अपने 6वें मैच में भी मुम्बई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 18 रन से हार मिली. इस हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का तो कहना है कि यह पता ही नहीं चल रहा कि उनसे गलतियां कहां हो रही हैं, और जो गलतियां पता चले तो उसमें सुधार किया जाए.

हार के बाद दिए अपने बयान में Rohit ने कहा कि ‘हम साझेदारियां नहीं बना पाए, जिसकी क़ीमत हमें चुकानी पड़ी. कभी-कभी आपको सामने वाली टीम के अच्छे खेल को भी स्वीकारना पड़ता है और राहुल ने अपनी टीम के लिए बिल्कुल वैसा ही किया.’

इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘अगर मुझे पता होता कि गलती कहां हो रही है तो जरूर मैं उसमें सुधार करता. इस समय कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है. लेकिन मैं यह ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं. मैं अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करूंगा और मुझे उम्मीद है कि एक टीम के तौर पर हम जल्द ही वापसी करेंगे.’

फैसलों को लेकर की जा रही आलोचना

लगातार पांच मैचों में हार के बाद जब मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैदान पर उतरी तो, रोहित शर्मा की तरफ से एक ही मैच में कई सारे एक्सपेरिमेंट देखने को मिले. और अब उन्ही एक्सपेरिमेंट्स को लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है. आलोचना इसलिए क्योंकि मैच के दौरान खुद रोहित शर्मा का अपने फैसलों के प्रति भरोसा नहीं दिख रहा था.

लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल के सामने रोहित ने ललित से गेंदबाजी की शुरुआत करवाई. मगर इस एकमात्र ओवर के बाद ललित से पूरे इनिंग में दोबारा गेंद नहीं डलवाई. इसीलिए सवाल उठना लाजमी है कि अगर किसी गेंदबाज़ पर आपको इतना भरोसा है कि आप उससे पहला ओवर डलवा सकते हैं, तो फिर आपने उससे बाकी के ओवर क्यों नही करवाये.

पूरे मैच में पीछे रही मुम्बई की टीम

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का बल्ला मुंबई के खिलाफ जमकर गरजा. उन्होंने दमदार शतक के साथ 103 रनों की पारी खेली. जिसके बाद 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन ही बना सकी और उसे लगातार 6वें मैच में हार झेलनी पड़ी. मुंबई के लिहाज़ से बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही फीकी रही. फील्डिंग के दौरान लगभग कई बार ऐसा हुआ जब गेंद मुंबई इंडियंस के फील्डर के हाथों से छटक गई.

IPL 2022 Mumbai Indians Performance

Also Read : CSK vs GT Match 29th Best Moments: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के कुछ शानदार पल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.