होम / CSK vs GT Match 29th Best Moments: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के कुछ शानदार पल

CSK vs GT Match 29th Best Moments: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के कुछ शानदार पल

India News Editor • LAST UPDATED : April 18, 2022, 1:28 pm IST

इंडिया नई, नई दिल्ली:

CSK vs GT Match 29th Best Moments: रविवार के डबल हैडर मुकाबलों का दूसरा मुकाबला कल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में अपने पहले ही सीजन में शानदार लय में है और अब तक इस सीजन में महज 1 ही मुकाबला हारी है।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी तक इस सीजन में सिर्फ 1 ही मुकाबला जीती है। हालांकि चेन्नई की टीम अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात देकर इस मैच में खेलने उतरी थी। इस मैच में यें दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के सामने-सामने थी। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने इस मैच को अपनी पारी के अंतिम ओवर में जीता। इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से मात दी।

ऋतुराज ने पकड़ी फॉर्म (CSK vs GT Match 29th Best Moments)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। हालांकि पिछले मैच के शनदार बल्लेबाजी करने वाले रोबिन उथप्पा सस्ते में ही आउट हो गये। लेकिन अब तक आईपीएल 2022 में आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की और 73 रन की पारी खेलकर चेन्नई की पारी को मोमेंटम प्रदान किया।

अपनी इस पारी के दौरान ऋतुराज ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी इस पारी के दौरान मैदान के हर तरफ शॉट्स खेले। लेकिन ऋतुराज के आउट होने के बाद चेन्नई की रन बनाने की गति धीमी पद गई और चेन्नई की टीम 20 ओवरों के बाद 169 रन ही बना सकी।

मिलर ने खेली आतिशी पारी (CSK vs GT Match 29th Best Moments)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। गुजरात के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज शुभमन गिल तो बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। गुजरात की टीम 8 ओवरों में 48 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गवां चुकी थी।

लेकिन इसी बीच डेविड मिलर ने एक छोर पकड़ लिया और बड़े शॉट्स लगाने जारी रखे। गुजरात की गिरती हुई विकेटों के बीच डेविड मिलर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही और राशिद खान के साथ मिलकर मैच को अंतिम ओवर तक पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी।

लेकिन डेविड मिलर चेन्नई की जीत के बीच में अड़े रहे और गुजरात को मैच जीता कर ही वापिस लौटे। डेविड मिलर ने इस मैच में 94 रनों की आतिशी पारी खेली। जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले। इस शानदार पारी की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। मिलर के अलावा राशिद खान ने भी 21 गेंदों में महत्वपूर्ण 40 रन बनाए।

CSK की प्लेइंग-11 (CSK vs GT Match 29th Best Moments)

रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (C), एमएस धोनी (WK), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी

GT की प्लेइंग-11 (CSK vs GT Match 29th Best Moments)

रिद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (C), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

CSK vs GT Match 29th Best Moments

Also Read : Corona Entry In IPL 2022: कोरोना के चलते दिल्ली की पूरी टीम को होना पड़ा क्वारंटीन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Viral EU report: 400 से अधिक भारतीय खाद्य उत्पाद दूषित, रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा- Indianews
Lok Sabha Election: ‘जिनकी दो पत्नियां होंगी उन्हें…’, कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार ने किया अजीब वादा- Indianews
Russia-Japan: जापान से क्यों नाराज है रूस? सीमा के पास मजबूत कर रहा सैन्य अड्डे- Indianews
Neom Project: क्या है नियोम प्रोजेक्ट? जिसके लिए सऊदी सरकार जमीन खाली कराने के लिए लोगों की करा रही हत्या- Indianews
Heeramandi: हीरामंडी के बजट और कास्ट फीस का खुलासा, इस एक्ट्रेस को मिला सबसे ज्यादा पेमेंट- Indianews
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के सबसे शुभ दिन पर क्या करें और क्या न करें, जानें पूरी डिटेल- Indianews
IPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने- Indianews
ADVERTISEMENT