इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 39वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले आईपीएल 2022 में इन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला हो चुका है। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से मात दी थी।
बैंगलोर के लिए उस मैच के हीरो दिनेश कार्तिक थे। कार्तिक ने उस मैच में 23 गेंदों में 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर RCB को जीत दिलाई थी। हालांकि अब राजस्थान रॉयल्स की टीम लय पकड़ चुकी है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
वहीं बैंगलोर की टीम अपने पिछले मुकाबले में महज 68 रन पर आलआउट हो गई थी। लेकिन फिर भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर है।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम राजस्थान के खिलाफ खेले अपने पिछले 5 मुकाबलों में इ एक भी मैच नहीं हारी है। बैंगलोर ने राजस्थान को पिछले 5 मैचों में मात दी है। ओवरआल रिकॉर्ड की बात की जाए, तो इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 26 बार भिड़ंत हो चुकी है।
जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 13 बार मात दी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बैंगलोर को 10 बार हराया है और इन दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले बेनतीजा रहे। अब देखना यह होगा कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है। बैंगलोर की टीम की नजर राजस्थान के खिलाफ लगातार छटी जीत पर होगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम बैंगलोर के इस विनिंग स्ट्रीक को रोकना चाहेगी।
ये भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 Series में विराट और रोहित समेत कुल 7 खिलाड़ियों को दिया जाएगा आराम
India News (इंडिया न्यूज),Fraud in the name of Sunny Leone: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में महतारी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Chess Competition: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्त्वाधान में भागलपुर…
Lucky Signs During New Year 2025: नया साल लगते ही अगर आपको भी मिले ये…
Sikandar Teaser: सलमान खान के जन्मदिन का फैंस को काफी समय से इंतजार था। इसकी…
India News (इंडिया न्यूज), Chomu Bus Accident News: राष्ट्रीय राजमार्ग 52 भोजलावा कट पर एक…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: सीवान में 43 वर्षीय महिला ने गांव के ही…