IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज हो चुका है। सीजन के पहले मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला देखने को मिला। जिसमें गुजरात टाइटंस ने शानदार तरीके से चेन्नई के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत से गुजरात की टीम ने प्वाइंट्स टेबल पर अपना खाता खोल लिया है।
बता दें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने गुजरात को 179 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने के लिए गुजरात टाइटंस ने खिलाड़ी शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर मैदान में उतारा। दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी देखने को मिली जिसमें साहा 16 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। वहीं इसके बाद शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए मिलकर 53 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम की स्थिति को पूरी तरह से मजबूत करने का काम किया।
गुजरात टाइटंस टीम को दूसरा झटका साई सुदर्शन के रूप में 90 के स्कोर पर लगा जो 22 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शुभमन का साथ देने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या उतरे जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को काफी तेजी के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वह सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं शुभमन भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।
बता दें आखिरी 3 ओवरों में गुजरात को जीत के लिए 30 रनों की दरकार थी, जिसके बाद विजय शंकर ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वह 21 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद राशिद खान को मैदान पर उतरा गया और उन्होनें आते ही एक छक्का और एक चौका लगाने के साथ पूरी तरह से मैच को गुजरात की तरफ कर दिया। राशिद ने 3 गेंदों में 10 रनों की पारी खेली, वहीं राहुल तेवतिया ने 14 गेंदों में रन बनाए।
इस मुकाबले में CSK की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें पूरी तरह से ऋतुराज की बल्लेबाजी का दम देखने को मिला जिन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में 92 रनों की पारी खेलने के साथ टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं गायकवाड़ ने इस पारी के दौरान 4 चौके लगाने के साथ 9 छक्के भी लगाए। चेन्नई के लिए इस मुकाबले में दूसरा सर्वाधिक स्कोर मोईन अली ने बनाया जो 23 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके थे।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2023 के पहले मैच में दिखा ऋतुराज का राज, गुजरात के खिलाफ कर दी रनों की बरसात
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…