IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू हो रहा है। कई बड़े खिलाड़ी चोट के कारण IPL से बाहर हो चुके हैं। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो फिट तो हैं लेकिन शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। cricket.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक हेजलवुड को टी20 टूर्नामेंट के बाद के चरण में खेलने की उम्मीद है। यह 32 वर्षीय तेज गेंदबाज पैर की चोट से उबर रहा है जिसके कारण वह भारत में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाया था।
ग्लेन मैक्सवेल का खेलना संदिग्ध
रिपोर्ट में कहा गया है कि हेजलवुड आईपीएल में भाग लेने का फैसला करने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से सलाह लेंगे। इस महीने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से बाहर रहे ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का भी बेंगलुरू में दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है क्योंकि वह अभी तक पैर की चोट से उबर नहीं पाए हैं।
ये खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर
जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत समेत कई बड़े खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। जॉनी बेयरस्टो पिछले साल पैर टूटने की वजह से लंबे समय से अपनी चोट से जूझ रहे हैं। ऋषभ पंत कार दुर्घटना के बाद रिकवर कर रहे हैं और जसप्रीत बुमराह अपनी बैक इंजरी से उबर रहे है। इन क्रिकेटरों की लिस्ट में श्रेयस अय्यर अपनी बैक इंजरी से परेशान हैं, वहीं झाय रिचर्डसन बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो गए।
Also Read
- MI के फैंस के लिए परेशान करने वाली खबर, रोहित शर्मा की जगह कप्तानी करते दिखेंगे सूर्या
- IPL 2023: नीतीश राणा होगें KKR के नए कप्तान, फ्रैंचाइजी ने किया ऐलान