संबंधित खबरें
IND vs AUS 1st Test: शर्मनाक! भारतीय टीम की फिसड्डी बल्लेबाजी, कंगारुओं के सामने 150 पर टेके घुटने, इन धुरंधरो की खली कमी
IPL 2025: सामने आई डेट, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का त्योहार, जानिए अगले तीन साल का शेड्यूल!
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने की भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से होगी जीत
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
India News (इंडिया न्यूज),IPL 2024, GT VS SRH Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2024 के 66वें मुकाबले में आज (16 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) कुछ ही देर में आमने-सामने होंगे। मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालाकि खराब मौसम की वजह से टॉस में देरी हो रही है।
हैदराबाद में फिर से झमाझम बारिश हो रही है। इसकी वजह से मैदान को कवर्स से ढका गया है। रात में बारिश की संभावना जताई गई थी और अब तक मैच प्रभावित रहा है। अब तक टॉस भी नहीं हो सका है। कुछ देर पहले अंपायर्स ने आठ बजे टॉस करवाने का एलान किया था, लेकिन अब फिर से बारिश की वजह से इसमें भी देरी हो गई है। आठ बजे टॉस और सवा आठ बजे मैच शुरू करने को कहा गया था। हालांकि, अब साढ़े आठ बजे से पहले मैच शुरू होने की बेहद कम संभावना है। ऐसे में साढ़े आठ बजे से ओवर्स में कटौती शुरू हो जाएगी। यह इस सीजन तीसरा मैच है जब बारिश ने तंग किया है। इससे पहले कोलकाता और मुंबई के बीच मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा था। वह मैच दो घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ था और 16-16 ओवर का हुआ था। वहीं, गुजरात का कोलकाता से पिछला मुकाबला बारिश से धुल गया था।
आठ बजे टॉस होगा। वहीं, सवा आठ पर पहली गेंद फेंकी जाएगी। फिलहाल वहां बारिश नहीं हो रही है, लेकिन पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। सवा आठ पर शुरू होने पर मैच 20-20 ओवर का होगा। हालांकि, साढ़े आठ बजे के बाद मैच शुरू होने पर ओवर्स में कटौती शुरू हो जाएगी। यह देखने वाली बात होगी कि सवा आठ में मैच शुरू हो पाता है या नहीं।
मैदान से कवर्स हटाए जा चुके हैं। सुपरसोपर्स काम में जुटे हुए हैं। थोड़ी देर में टॉस हो सकता है। रात में बारिश की थोड़ी संभावना जताई गई थी। अब यह देखने वाली बात होगी कि इस मैच पर बारिश का कितना असर पड़ता है। फिलहाल आउटफील्ड गीला होने कारण टॉस में देरी हो रही है।
खराब मौसम की वजह से टॉस में देरी हो रही है। शाम में करीब डेढ़ घंटे बारिश हुई थी। इसके बाद मैदान से कवर्स को हटा लिया गया था। हालांकि, कुछ देर बाद फिर से पिच को कवर्स से ढक दिया गया। मैदान के ऊपर काले बादल मंडरा रहे थे। इसके बाद मैच रेफरी ने दोनों कप्तानों कमिंस और शुभमन को बुलाकर बातचीत की। दोनों ही अपने ट्रेनिंग गियर में नजर आए। बातचीत के बाद दोनों ने रेफरी से सहमति जताते हुए अपने अपने डगआउट में लौट गए। हालांकि, अभी बारिश नहीं हो रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.