संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, PBKS vs RR: IPL 2024 के 27वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने हैं। मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। अब राजस्थान को जीत के लिए 20 ओवर में 148 रन बनाने होंगे।
आवेश खान ने राजस्थान को छठी सफलता दिलाई। उन्होने जितेश शर्मा को आउट कर यह सफलता राजस्थान के झोली में डाला। जितेश शर्मा 29 रन बनाकर आउट हो गए।
पंजाब को पांचवां झटका कुलदीप सेन ने दिया। उन्होंने पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर शशांक सिंह को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया। वह सिर्फ नौ रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन मौजूद हैं।
08:20 PM, 13-APR-2024
52 रन के स्कोर पर पंजाब का चौथा विकेट गिरा। केशव महराज की गेंद पर ध्रुव जुरेल ने सैम करन का कैच पकड़ा। सैंम करन 6 रन बनाकर आउट हो गए।
08:10 PM, 13-APR-2024
पंजाब किंग्स को तीसरा झटका लगा है और टीम की पारी लड़खड़ा गई है। पंजाब के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी आउट हो गए हैं और स्पिनर केशव महाराज ने उनका विकेट चटकाया है। पंजाब किंग्स की टीम आठ ओवर की समाप्ति के बाद 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी है और उसने 47 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए हैं। बेयरस्टो 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
08:03 PM, 13-APR-2024
पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह के रूप में दूसरा झटका लगा। राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने प्रभसिमरन को आउट किया। लगातार खराब फॉर्म में चल रहे प्रभसिमरन 14 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
07:49 PM, 13-APR-2024
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अथर्व ताइडे को आउट कर पंजाब किंग्स को पहला झटका दिया। ताइडे 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए।
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व ताइडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा। इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट सब: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक।
संजू सैमसन और हेनरिक क्लासेन से टक्कर ले रहा खिलाड़ी, अभिषेक शर्मा और विराट कोहली को छोड़ा पीछे
07:01 PM, 13-APR-2024
राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की कप्तानी सैम करन करते नजर आएंगे। आईपीएल के 27वें मैच में राजस्थान की टीम दो बदलावों के साथ खेलती नजर आएगी। जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन की जगह रोवमैन पॉवेल और तनुष कोटियन को मौका मिला है। वहीं, पंजाब की टीम कप्तान शिखर धवन के बिना खेलती नजर आएगी। उनकी जगह अथर्व ताएडे को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन भी आज खेलते नजर आएंगे।
Rishabh Pant ने तोड़ा यूसुफ पठान का रिकॉर्ड, सबसे कम गेंदों हासिल किया यह मुकाम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.