India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024, RR vs LSG Highlights: IPL 2024 के अपने पहले मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 20 रन से जीत लिया है। मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरुवात बेहद खराब
RR vs LSG Live: लखनऊ का पांचवा विकेट गिरा
लखनऊ को 145 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। संदीप शर्मा ने कप्तान केएल राहुल को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। वह 44 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।
RR vs LSG Live: लखनऊ का चौथा विकेट गिरा
लखनऊ को आठवें ओवर में 60 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। युजवेंद्र चहल ने मैच के अपने पहले ओवर में ही दीपक हुड्डा को पवेलियन भेजा। वह 13 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए।
RR vs LSG Live: लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा
लखनऊ सुपरजाएंट्स ने शुरू के चार ओवर में तीन विकेट गंवा दिए हैं आईपीएल डेब्यू कर रहे नांद्रे बर्गर ने आयुष बदोनी को बटलर के हाथों कैच कराया। वह एक रन बना सके।
RR vs LSG Live: लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा
लखनऊ सुपर जाएंट्स को 10 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। बोल्ट ने अपने लगातार दूसरे ओवर में दूसरी सफलता हासिल की। तीसरे ओवर में बोल्ट ने देवदत्त पडिक्कल को क्लीन बोल्ड किया। पडिक्कल खाता भी नहीं खोल सके।
RR vs LSG Live: लखनऊ का पहला विकेट गिरा
लखनऊ का पहला विकेट गिरा। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही डिकॉक को पवेलियन भेजा। डिकॉक चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बोल्ट ने इम्पैक्ट प्लेयर नांद्रे बर्गर के हाथों कैच कराया।
05:23 PM, 24-MAR-2024
राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने रखा 194 रन का लक्ष्य
कप्तान संजू सैमसन का दिखा जलवा
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। 13 रन के स्कोर पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा। जोस बटलर 11रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जयसवाल 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग और संजू सैमसन ने पारी को संभाली। जहां रियान पराग ने 43 रनों की पारी खेली। वहीं संजू सैमसन ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली।
नवीन-उल- हक ने झटके 2 विकेट
लखनऊ सुपर जाएंट्स की गेंदबाजी की बात करें तो नवीन-उल- हक ने दो विकेट अपने नाम किया । वहीं मोहसिन खान और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया।
IPL 2024: केकेआर की जीत के बाद खूब झूमे शाहरुख खान, शानदार प्रदर्शन के लिए आंद्रे रसेल को लगाया गले
05:04 PM, 24-MAR-2024
RR vs LSG Live Score: राजस्थान को चौथा विकेट गिरा
17वें ओवर में 150 के स्कोर पर राजस्थान को चौथा झटका लगा। रवि बिश्नोई ने शिमरोन हेटमायर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। हेटमायर पांच रन बना सके।
04:52 PM, 24-MAR-2024
RR vs LSG Live Score: राजस्थान को तीसरा विकेट गिरा
राजस्थान रॉयल्स को 15वें ओवर में 142 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। नवीन उल हक ने रियान पराग को कैच आउट कराया। पराग ने 29 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली।
49 रन के स्कोर पर राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा। राजस्थान के सेट बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 24 रन बनाकर आउट आउट हो गए। मोहसिन खान की गेंद पर क्रुणाल पंड्या जयसवाल का कैच पकड़ा।
RR vs LSG Live Score: राजस्थान का पहला विकेट गिरा
राजस्थान रॉयल्स को दूसरे ही ओवर में 13 के स्कोर पर पहला झटका लगा। नवीन उल हक ने जोस बटलर को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। वह 11 रन बना सके। फिलहाल यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है।
03:37 PM, 24-MAR-2024
RR vs LSG Live Score: स्पाइडरकैम ने रोका मैच
मैच शुरू होते ही उसे करीब सात मिनट के लिए रोकना पड़ा। दरअसल, पहले ओवर में लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान गेंदबाजी के लिए आए। दो गेंद फेंकने के बाद अचानक से स्पाइडरकैम में कोई समस्या आ गई। इसकी वजह से मैच करीब सात मिनट तक रुका रहा। तकनीकी व्यवस्था देखने वाली टीम ने फिर इस मामले को सुलझाया, तब जाकर मोहसिन तीसरी गेंद फेंक पाए। स्पाइडर कैम के तार में कोई समस्या थी।
RR vs LSG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल- हक, रवि बिश्नोई. यश ठाकुर, मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक हुड्डा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: रोवमन पॉवेल, नांद्रे बर्गर, तनुश कोटियान, शुभम दुबे और कुलदीप सेन।
RR vs LSG Live Score: राजस्थान ने टॉस जीता
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। राजस्थान से ट्रेड होकर लखनऊ में गए देवदत्त पडिक्कल को केएल राहुल ने डेब्यू कैप सौंपी।