India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024: आईपीएल के मैच के चर्चे अब और जोरों शोरों से हो रहा है। इस बीच कल का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 9.4 ओवर में 166 रनों के टारगेट को चेज कर इतिहास रच दिया है। यह 10 ओवर में टी20 क्रिकेट के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी रन चेज है। आइए इसखबर में आपको बताते हैं कल के मैच के बारे में..

‘भंडारा’ विवाद के बाद 74.61 लाख की गाड़ी में निकली Vada Pav Girl Chandrika, फोर्ड मस्टैंग में बेचे पाव -Indianews

LSG vs SRH

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 में रुकने का नाम नहीं ले रही है। यह टीम जिस मैच में उतरती है उस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देती है। आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा 287 रनों का स्कोर बनाने के बाद इस टीम ने अब टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। जी हां, बुधवार 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स से हुआ था। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर का पीछा एसआरएच ने मात्र 9.4 ओवर में कर इतिहास रच दिया। यह 10 ओवर के अंदर आईपीएल की ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट की इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज है।
आईपीएल में रचा इतिहास

जी हां, टी20 क्रिकेट के इतिहास में एसआरएच वर्सेस एलएसजी मुकाबले से पहले 10 ओवर के अंदर इतना बड़ा टारगेट कभी चेज नहीं हुआ है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बिगबैश लीग की टीम ब्रिस्बेन हीट के नाम था, जिन्होंने 2019 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 10 ओवर में 157 रन चेज किए थे। वहीं 2016 में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 10 ओवर में 143 रनों का पीछा किया था। बात आईपीएल की करें तो 10 ओवर के अंदर इससे पहले कोच्चि टस्कर्स केरल ने 2011 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7.2 ओवर में 98 रन चेज किए थे।