संबंधित खबरें
लखनऊ मंडल बना उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में चैंपियन
भारतीय खेलों के लिए यादगार रहा साल 2024, देश ने वैश्विक मंच पर हासिल की अभूतपूर्व सफलता
GI-PKL: कबड्डी के इतिहास में ऐसा होगा पहली बार, पुरुष और महिलाओं का एक साथ करेंगे मुकाबला
जसप्रीत बुमराह के कहर से डरा ऑस्ट्रेलिया, घबराकर टीम में कर दिया ये बड़ा बदलाव
IPL में CSK के अगले कोच होंगे R Ashwin! तो अब Dhoni का क्या होगा? लीक हो गई अंदर की बात…
'बीवी को लेकर देश छोड़ने की फिराक में है Virat Kohli', इस करीबी ने किया खुलासा, लीक कर दिया नया पता?
India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024, CSK VS PBKS:आईपीएल 2024 के 53वें मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स ने 28 रन से जीत लिया है। मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी।
Innings Break!#PBKS put up a spirited bowling performance to restrict #CSK to 167/9 🎯
Can they remain unbeaten against #CSK this season? 🤔
Scorecard ▶️ https://t.co/WxW3UyUZq6#TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/7fYPxklMP3
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। 12 रन के स्कोर पर चेन्नई का पहला विकेट गिरा।अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली। मोइन अली और शार्दुल ठाकुर ने 17-17 रन की पारी खेली। मिचेल सेंटनर ने 11 रन की पारी खेली।
किंग कोहली बने IPL 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी, ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार-Indianews
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की बात करें तो हर्षल पटेल ने 3 विकेट अपने नाम किया। राहुल चाहर भी 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके। वहीं सैम करन ने 1 विकेट अपने नाम किया।
167 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। 9 रन के स्कोर पर पंजाब के 2 विकेट गिर चुके थे। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली। वहीं शशांक सिंह ने 27 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लोबाज 20 आकड़ा नहीं छू सका।
चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किया। सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। शार्दुल ठाकुर और रिचर्ड ग्लीसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट सब: समीर रिज्वी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी।
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन(कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विद्वत कवेरप्पा, ऋषि धवन।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.