ADVERTISEMENT
होम / खेल / IPL 2024: LSG ने बनाया कप्तान KL Rahul के स्ट्राइक रेट का मजाक, वीडियो में कहा – 'अगले डिफेंस मिनिस्टर'

IPL 2024: LSG ने बनाया कप्तान KL Rahul के स्ट्राइक रेट का मजाक, वीडियो में कहा – 'अगले डिफेंस मिनिस्टर'

BY: Shashank Shukla • LAST UPDATED : April 8, 2024, 2:18 pm IST
ADVERTISEMENT
IPL 2024: LSG ने बनाया कप्तान KL Rahul के स्ट्राइक रेट का मजाक, वीडियो में कहा – 'अगले डिफेंस मिनिस्टर'

Photo: X

India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, KL Rahul: रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में LSG बनाम GT के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए। इसके बाद 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 130 रनों पर ढेर हो गई।

कप्तान राहुल ने बनाए 33 रन

एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी इस धीमी पारी की सोशल मीडिया पर मजाक बनाया गया। इस दौरान केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने खुद अपने कप्तान का मजाक उड़ाया है। जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘डिफेंस मिनिस्टर केएल राहुल’

18 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद उन्होंने क्विंटन डी कॉक और देवदत्त पडिक्कल के विकेट जल्दी लेकर शीर्ष क्रम को संभाले रखा। राहुल ने ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के साथ 73 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने 43 गेंदों में 58 रन बनाए, जिससे एलएसजी को 20 ओवरों में 5 विकेट पर 163 रन बनाने में मदद मिली, जिसका उन्होंने सफलतापूर्वक बचाव किया।

DC vs MI के मैच में Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, दूसरा विकेट झटकते ही खास क्लब में शामिल

वीडियो में शुभम गौड़ को यह कहते हुए देखा जा सकता है, “बधाई हो, राहुल भाई। मुझे लगता है कि आपको भारत का अगला रक्षा मंत्री बनना चाहिए।”

जवाब में राहुल कहते हैं, ”आप भी मेरे स्ट्राइक रेट का मज़ाक उड़ा रहे हैं.”
जिसके जवाब में शुभम कहते हैं, “नहीं, नहीं, आप 160 के रेंज में स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर रहे हैं, इसीलिए,”

MS Dhoni के लिए बड़ी चुनौती हैं KKR के स्पिनर्स, इन गेंदबाजों के खिलाफ खामोश रहा है धोनी का बल्ला

स्ट्राइक रेट को लेकर की जाती है आलोचना

केएल राहुल ने आईपीएल 2024 में अब तक 4 मैचों में सिर्फ 128.57 की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज को अक्सर स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा है, उन्होंने आईपीएल में अब तक 134.24 की स्ट्राइक रेट से 4289 रन बनाए हैं।

 

Tags:

"ipl 2024"India newsindianewsLSG vs GTLucknow Super Giants vs Gujarat Titansइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT