संबंधित खबरें
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
चारों तरफ मौत की चीखें…अधकटी लाशें, जलगांव में ट्रेन से कूदने वालों का हुआ ऐसा हाल, सामने आया खौफनाक वीडियो
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा, आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदे, कई लोगों की मौत
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
India News (इंडिया न्यूज़), RR vs PBKS: आईपीएल 2024 का 65वां मुकाबला बुधवार (15 मई) को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच असम के गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को पंजाब ने 5 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ दिए गए 145 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंजाब के कप्तान सैम करन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद धीमी रही। राजस्थान के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन की पारी खेली। संजू सैमसन और टॉम कोहलर कैडरमोर ने 18-18 रन की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने 12 रन की पारी खेली। रोवमैन पोवेल ने 4 रन की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने 12 रन की पारी खेली। इम्पैक्ट प्लेयर दोनावन फेरेरा 7 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब की तरफ से सैंम करन,राहुल चाहर और हर्षल पटेल -2 विकेट अपने नाम किया। वहीं नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट झटके।
145 रन के लक्ष्य को पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में महज 6 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (6 रन) पवेलियन लौट गए। उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेटों का पतन होता रहा। परंतु आखिरी के ओवरों में कप्तान सैम करन ने 63 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाया। इनके अलावा राइली रूसो- 22 रन, शशांक सिंह- 0 रन, जॉनी बेयरस्टो- 14 रन, जितेश शर्मा- 22 रन, आशुतोष शर्मा- 17 रन बनाए। वहीं राजस्थान की तरफ से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ ही ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट अपने नाम किए।
PBKS VS RR: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को दिया 145 रन का टारगेट-Indianews
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.