IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले बड़ी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस आईपीएल के अगले सीजन के लिए सभी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इसकी जानकारी है. इसके अलावा 4 अन्य विदेशी खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2026 के कुछ ही मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन सभी ने बीसीसीआई को आईपीएल के ऑक्शन से पहले ही सूचित कर दिया है.
जोश इंग्लिस ने बताया है कि वे आईपीएल के अगले सीजन में सिर्फ 25 फीसदी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसका मतलब है कि वे सिर्फ 4 मैच ही खेल पाएंगे. ऐसे में अगर कोई टीम उन्हें खरीदती है, तो उसकी खेल रणनीति पर असर पड़ सकता है. बता दें कि 16 दिसंबर आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन होगा. इसके लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. हालांकि सभी टीमों के पास सिर्फ कुछ ही खिलाड़ियों को खरीदने का मौका होगा.
ये खिलाड़ी भी खेलेंगे कम मैच
जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया): टूर्नामेंट में 25 फीसदी उपलब्धता
एश्टन एगर (ऑस्ट्रेलिया): टूर्नामेंट में 65 फीसदी उपलब्धता
विलियम सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया): टूर्नामेंट में 80 फीसदी उपलब्धता
एडम मिल्ने (न्यूजीलैंड): टूर्नामेंट में 95 फीसदी उपलब्धता
राइली रूसो (साउथ अफ्रीका): टूर्नामेंट में सिर्फ 20 फीसदी उपलब्धता
जोश इंग्लिस को पंजाब ने किया रिलीज
रिपोर्ट्स के अनुसार, जोश इंग्लिस आईपीएल 2026 में सिर्फ 4 मैच ही खेल पाएंगे. बताया जा रहा है कि आईपीएल 2026 का समय उनकी शादी की योजनाओं के साथ मेल खा रहा है. पिछले सीजन में इंग्लिस पंजाब किंग्स के लिए खेले थे, लेकिन अगले सीजन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. पिछले सीजन में इंग्लिस ने पंजाब किंग्स के लिए 11 मैचों में 278 रन बनाए थे. इस साल होने वाली मिनी ऑक्शन के लिए इंग्लिस ने खुद को 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में रजिस्टर किया है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने इंग्लिस के व्यक्तिगत कारणों को जानने के बाद अंतिम समय में उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया था.
एश्टन एगर का बेस प्राइस भी 2 करोड़
इंग्लिस के अलावा एश्टन एगर ने भी 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रजिस्टर किया है. हालांकि उन्होंने आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेले हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने का भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है और वो पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं. हालांकि पिछले 3 सीजन से ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. इसके अलावा विलियम सदरलैंड का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में रजिस्टर किया. वहीं, राइली रूसो भी इस मिनी ऑक्शन में नजर आएंगे, लेकिन उनके बिकने की संभावना कम है. इसकी वजह है कि वे आईपीएल में साल 2014 में डेब्यू करने के बाद वे सिर्फ कभी-कभी ही खेले हैं.