Live
Search
Home > क्रिकेट > पैसों के लिए टाला हनीमून प्लान! IPL 2026 को लेकर कंगारू खिलाड़ी का यू-टर्न, पंजाब की टीम में नाराजगी

पैसों के लिए टाला हनीमून प्लान! IPL 2026 को लेकर कंगारू खिलाड़ी का यू-टर्न, पंजाब की टीम में नाराजगी

Josh Inglis: आईपीएल 2026 से पहले जोश इंग्लिस को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है. पंजाब किंग्स ने इंग्लिस को इस वजह से रिलीज कर दिया था, क्योंकि वह अगले सीजन में कम मैचों के लिए उपलब्ध थे. वहीं, अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि वह IPL 2026 में ज्यादा मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 19, 2025 13:18:40 IST

Josh Inglis Controversy: आईपीएल 2026 से पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 16 दिसंबर को आयोजित मिनी ऑक्शन में कंगारू खिलाड़ी जोस इंग्लिस 8.6 करोड़ रुपये में बिके. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने इंग्लिस को खरीदा. पिछले सीजन में इंग्लिश पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे. पंजाब किंग्स ने साल 2025 के मेगा ऑक्शन में जोश इंग्लिस को 2 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था. हालांकि उन्होंने पंजाब किंग्स को बताया था कि साल 2025 के आईपीएल सीजन में वह कम मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिसके चलते पंजाब ने ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था. अब इस बीच नई बहस छिड़ गई है.

दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जोश इंग्लिस ने आईपीएल 2026 सीजन में ज्यादा मैच खेल सकते हैं. वहीं, ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से बताया गया था कि अगले सीजन में जोश इंग्लिस सिर्फ चार मैच खेलेंगे. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को IPL ऑक्शन में LSG से 8.6 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने स्क्वाड में शामिल किया.

पैसों के लिए बदला हनीमून प्लान?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोश इंग्लिश 18 अप्रैल को शादी करने वाले हैं, जिसके बाद हनीमून पर जाने की योजना थी. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि वह अपने हनीमून को टाल सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, जोश इंग्लिस आईपीएल 2026 की शुरुआत में भारत आ सकते हैं, जिसके बाद थोड़े समय के लिए वापस जाएंगे. फिर शादी के तुरंत बाद वह भारत लौट आएंगे और आईपीएल खेलेंगे. ऐसे में यह LSG के लिए राहत भरी खबर है. हालांकि पंजाब किंग्स इससे काफी नाराज है. 

पंजाब किंग्स के साथ हुआ धोखा!

अब इस मामले को लेकर पंजाब किंग्स के अधिकारी काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज को आखिरी समय में रिलीज करना पड़ा, क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2026 के लिए अपनी सीमित उपलब्धता के बारे में सूचित कर दिया था. अब पता चला है कि वह आईपीएल में उम्मीद से ज्यादा समय तक खेल सकते हैं. पंजाब किंग्स के अधिकारियों का कहना है कि टीम इंग्लिस को रिटेन करना चाहती थी, लेकिन उनकी सीमित उपलब्धता के कारण उन्हें रिलीज करना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, LSG के कोच जस्टिन लैंगर और डायरेक्टर टॉम मूडी को जोश इंग्लिस की स्थिति की बेहतर जानकारी थी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कोच डेनियल विटोरी और कप्तान पैट कमिंस भी उनकी उपलब्धता को लेकर आश्वस्त दिखे.

पिछले सीजन में इंग्लिस का प्रदर्शन

जोश इंग्लिस ने पिछले साल पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेला था. हालांकि उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था. इंग्लिस ने 11 मैचों में 30.88 के औसत और 162.6 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए थे. सीजन के आखिरी दौर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए दो अहम मैचों में इंग्लिस ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लीग के आखिरी मैच में उन्होंने 42 गेंदों में 73 रन बनाकर पंजाब किंग्स को शीर्ष दो में जगह दिलाई. फिर क्वालीफायर-2 में 21 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम को फाइनल तक पहुंचाया.

MORE NEWS