Cameron Green IPL Salary Issue: कैमरून ग्रीन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन में अब तक के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जब उन्हें मंगलवार( 16 दिसंबर) को अबू धाबी में हुए मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बाद आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ग्रीन भारी भरकम रकम मिलने के बावजूद वे केवल 18 करोड़ रुपये ही घर ले जाएंगे. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है.
क्या है ‘maximum fee rule’?
ऐसा पिछले साल के मेगा ऑक्शन से पहले लागू हुए एक नियम में बदलाव की वजह से हुआ है. नियम के अनुसार, किसी विदेशी खिलाड़ी की अधिकतम कीमत, हाईएस्ट रिटेंशन स्लैब और पिछले मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा रुपये पर खरीदे गए खिलाड़ी की कीमत में से, जो भी कम होगी वही पैसा विदेशी खिलाड़ी को मिलेगा. इस बार हाईएस्ट रिटेंशन स्लैब 18 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये में बिके थे. इसी वजह से IPL 2026 मिनी ऑक्शन में किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ से ज्यादा पैसा नहीं मिलेगा.
बाकी पैसे का क्या होगा?
ग्रीन को ₹25.20 करोड़ में खरीदा गया था और नियमों के मुताबिक, उन्हें ₹18 करोड़ मिलेंगे. हालांकि, पूरे ₹25.20 करोड़ KKR के अकाउंट से काट लिए जाएंगे. अब बड़ा सवाल यह है कि बाकी ₹7.20 करोड़ का क्या होगा. बाकी ₹7 करोड़ BCCI को जाएंगे, जिसका इस्तेमाल बोर्ड प्लेयर वेलफेयर के लिए करेगा.
2023 ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी
KKR IPL में ग्रीन की तीसरी फ्रेंचाइजी होगी. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, जिन्हें एक जेनरेशनल टैलेंट के तौर पर देखा जाता है, IPL 2023 ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जहां मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. ग्रीन को 2024 सीज़न से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में ट्रेड किया गया था और फिर चोट के कारण उन्होंने पिछले सीज़न से बाहर होने का विकल्प चुना. ग्रीन ने 29 IPL मैचों की 28 पारियों में 46.6 की औसत और 153.7 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं.
IPL ने यह नियम क्यों लाया?
यह नियम विदेशी खिलाड़ियों को ज़्यादा पैसे के लिए मिनी-ऑक्शन में जाने से रोकने और भारतीय खिलाड़ियों की मार्केट वैल्यू बचाने के लिए लाया गया था.