Live
Search
Home > क्रिकेट > IPL 2026 Auction: 16 दिसंबर को होगा आईपीएल मिनी ऑक्शन, जानें कब-कहां देख सकेंगे लाइव, क्या होगी टाइमिंग?

IPL 2026 Auction: 16 दिसंबर को होगा आईपीएल मिनी ऑक्शन, जानें कब-कहां देख सकेंगे लाइव, क्या होगी टाइमिंग?

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होगा. इस ऑक्शन के लिए 350 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है. जानें मिनी ऑक्शन से जुड़ी सारी डिटेल्स...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 14, 2025 11:36:55 IST

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन होगा, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन जाएगा. आईपीएल फैंसी की नजरें इस ऑक्शन पर टिकी हुई हैं. ऑक्शन की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. सभी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट पहले ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप दी है. अब 16 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन का इंतजार है, जिसमें सभी टीमें बेहतर खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेंगी.
इस साल ऑक्शन के लिए कुल 359 खिलाड़ियों के नाम से शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. हालांकि सभी टीमों के पास सिर्फ 77 स्लॉट ही खाली हैं. ऐसे में सभी टीमें मिलकर 77 से ज्यादा खिलाड़ियों को नहीं खरीद सकेंगी.

कब-कहां होगा आईपीएल ऑक्शन?

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर (मंगलवार) को यूएई के अबू धाबी में होगा. यह नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होने वाली है. यह मिनी ऑक्शन है, जो एक दिन में ही पूरा हो जाएगा. मंगलवार दोपहर 2:30 बजे से ऑक्शन की शुरुआत होगी. बता दें कि इस ऑक्शन में टीमें राइट टू मैच (RTM) ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी.

IPL नीलामी कहां देख सकेंगे?

भारत में आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन का सीधी लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, मोबाइल और ओटीटी दर्शक जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मिनी ऑक्शन लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा बीसीसीआई के आधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी ऑक्शन से जुड़े सभी अपडेट दिए जाएंगे.

सिर्फ 77 खिलाड़ी बिकेंगे

आईपीएल 2026 के ऑक्शन के लिए कुल 350 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. सभी टीमें मिलकर इसमें से सिर्फ 77 प्लेयर्स ही खरीद सकती हैं. इन 77 खिलाड़ियों में से 31 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. खास बात यह है कि ऑक्शन के लिए कुल 40 प्लेयर्स ने 2 करोड़ रुपये के बेस पाइस के साथ रजिस्टर करवाया है. इनमें भारत के वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई का नाम भी शामिल हैं.
बता दें कि आईपीएल में सभी टीमें अपने स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ियों को रख सकती हैं, जबकि सबसे कम 18 खिलाड़ियों को रखा जा सकता है. साथ ही आईपीएल टीम ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल कर सकती है. इसमें से सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी ही प्लेइंग-11 में खेल सकते हैं.

किस टीम के पास सबसे ज्यादा पैसे?

आईपीएल मिनी ऑक्शन में प्रीमियर खिलाड़ियों को ज्यादा डिमांड होगा, जो कि ऑक्शन में कम देखने को मिलेगें. इस ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास सबसे ज्यादा पैसे बचे हैं. KKR के पास कुल 64.30 करोड़ रुपये मौजूद हैं. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के पास 43.40 करोड़ रुपये हैं. वहीं, मुंबई की टीम के पास ऑक्शन के लिए सबसे कम 2.75 करोड़ रुपये बचे हैं.

MORE NEWS

Home > क्रिकेट > IPL 2026 Auction: 16 दिसंबर को होगा आईपीएल मिनी ऑक्शन, जानें कब-कहां देख सकेंगे लाइव, क्या होगी टाइमिंग?

IPL 2026 Auction: 16 दिसंबर को होगा आईपीएल मिनी ऑक्शन, जानें कब-कहां देख सकेंगे लाइव, क्या होगी टाइमिंग?

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होगा. इस ऑक्शन के लिए 350 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है. जानें मिनी ऑक्शन से जुड़ी सारी डिटेल्स...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 14, 2025 11:36:55 IST

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन होगा, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन जाएगा. आईपीएल फैंसी की नजरें इस ऑक्शन पर टिकी हुई हैं. ऑक्शन की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. सभी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट पहले ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप दी है. अब 16 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन का इंतजार है, जिसमें सभी टीमें बेहतर खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेंगी.
इस साल ऑक्शन के लिए कुल 359 खिलाड़ियों के नाम से शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. हालांकि सभी टीमों के पास सिर्फ 77 स्लॉट ही खाली हैं. ऐसे में सभी टीमें मिलकर 77 से ज्यादा खिलाड़ियों को नहीं खरीद सकेंगी.

कब-कहां होगा आईपीएल ऑक्शन?

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर (मंगलवार) को यूएई के अबू धाबी में होगा. यह नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होने वाली है. यह मिनी ऑक्शन है, जो एक दिन में ही पूरा हो जाएगा. मंगलवार दोपहर 2:30 बजे से ऑक्शन की शुरुआत होगी. बता दें कि इस ऑक्शन में टीमें राइट टू मैच (RTM) ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी.

IPL नीलामी कहां देख सकेंगे?

भारत में आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन का सीधी लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, मोबाइल और ओटीटी दर्शक जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मिनी ऑक्शन लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा बीसीसीआई के आधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी ऑक्शन से जुड़े सभी अपडेट दिए जाएंगे.

सिर्फ 77 खिलाड़ी बिकेंगे

आईपीएल 2026 के ऑक्शन के लिए कुल 350 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. सभी टीमें मिलकर इसमें से सिर्फ 77 प्लेयर्स ही खरीद सकती हैं. इन 77 खिलाड़ियों में से 31 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. खास बात यह है कि ऑक्शन के लिए कुल 40 प्लेयर्स ने 2 करोड़ रुपये के बेस पाइस के साथ रजिस्टर करवाया है. इनमें भारत के वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई का नाम भी शामिल हैं.
बता दें कि आईपीएल में सभी टीमें अपने स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ियों को रख सकती हैं, जबकि सबसे कम 18 खिलाड़ियों को रखा जा सकता है. साथ ही आईपीएल टीम ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल कर सकती है. इसमें से सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी ही प्लेइंग-11 में खेल सकते हैं.

किस टीम के पास सबसे ज्यादा पैसे?

आईपीएल मिनी ऑक्शन में प्रीमियर खिलाड़ियों को ज्यादा डिमांड होगा, जो कि ऑक्शन में कम देखने को मिलेगें. इस ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास सबसे ज्यादा पैसे बचे हैं. KKR के पास कुल 64.30 करोड़ रुपये मौजूद हैं. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के पास 43.40 करोड़ रुपये हैं. वहीं, मुंबई की टीम के पास ऑक्शन के लिए सबसे कम 2.75 करोड़ रुपये बचे हैं.

MORE NEWS