India News (इंडिया न्यूज), Most Valued Franchise Of IPL: आईपीएल नीलामी से पहले बड़ी जानकारी सामने आई है। आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में गिरावट देखने को आई है। पहले आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 92,500 थी, लेकिन अब ये 11.7 फीसदी गिरकर 82,700 हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रॉडकास्टिंग राइड्स से आईपीएल को काफी फायदा हुआ, लेकिन इसके बावजूद ब्रांड वैल्यू में कमी दर्ज की गई है। वहीं, आईपीएल की सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम मुंबई इंडियंस को चुना गया है। इस लीग की सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम मुंबई इंडियंस है।
डी एंड पी एडवाइजरी की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल मीडिया राइट्स की समीक्षा ब्रांड वैल्यू में गिरावट की एक मुख्य वजह है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अब आईपीएल मीडिया राइट्स में अलग तरीका अपनाया जाएगा। इसके अलावा वायकॉम-18 और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का विलय भी आड़े आ रहा है। इन रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम है। मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा है। इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरे नंबर पर है।
दलीप ट्रॉफी से बाहर हुआ भारत का यह स्टार प्लेयर, टीम इंडिया में वापसी अभी भी है मुश्किल
बाकी आईपीएल टीमों की बात करें तो सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीमों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे नंबर पर है। इसके बाद क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का नंबर आता है।
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। अब तक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीता है। इन दोनों टीमों ने 5-5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है।
सरकारी परीक्षा में पूछा गया T20 World Cup से जुड़ा ये अनोखा सवाल, क्या आपको पता है इसका जवाब
Benefits of Rum: रम का सेवन अस्थमा और सांस की समस्याओं में भी लाभकारी होता…
India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…
Today Rashifal of 22 December 2024: 22 दिसंबर 2024 का दिन राशियों के लिए मिश्रित…
India News (इंडिया न्यूज),Electricity Privatization UP: पूर्वांचल और दक्षिणांचल को PPP मॉडल पर देने का…
India News (इंडिया न्यूज),Ratnesh Sada On Tejashwi Yadav: बिहार के कैमुर पहुंचे मद्य निषेध मंत्री…