इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL Mega Auction 2022 Live update : विश्व की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल का 2022 मेगा ऑक्शन अगले साल 7 और 8 फरवरी को होगा। यह जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी। जानकारी के दौरान अधिकारी ने बताया कि आईपीएल-2022 का ऑक्शन 2 दिन चलेगा।
सूत्रों से पता चला है कि यदि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण हालात खराब न हुए तो आईपीएल 2022 संस्करण भारत में ही आयोजित किया जाएगा। आईपीएल 2022 पुराने आईपीएल के सभी संस्करणों से अलग है। ऑक्शन में दो नई टीमें भाग लेंगी। लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें है जो संस्करण 2022 से आईपीएल का हिस्सा बनेंगी।
वहीं पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना संक्रमण के कारण आईपीएल 2022 का आक्शन भारत की जगह दुबई में करवाया जा सकता है लेकिन बीसीसीआई के अनुसार अभी उनका कोई ऐसा विचार नहीं है।
मेगा ऑक्शन में इस समय पंजाब की टीम सबसे ज्यादा अमीर है। पंजाब किंग्स के पास 72 करोड़ रुपए है और यह टीम सबसे ज्यादा रुपए लेकर ऑक्शन में दांव खेलेगी।
वहीं अगर हैदराबाद की बात करें तो उनके पास 68 करोड़ रुपए हैं। राजस्थान के पास 62 करोड़ की राशि बची है। वहीं सबसे कम रुपए दिल्ली के पास हैं। दिल्ली के पास ऑक्शन के लिए 47.50 करोड़ रुपए बचे हैं।
लखनऊ की टीम को आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके साथ ही यह ग्रुप 5 बाद आईपीएल में वापसी करने जा रहा है। गोयनका ग्रुप ने 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के साथ आईपीएल में भाग लिया था। वहीं सीवीसी कैपिटल ने 5,166 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है।
दो टीमें बढ़ने से जहां ज्यादा मैच होंगे। वहीं ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। ज्यादा मैच होने से ब्रॉडकास्टर को भी ज्यादा कमाई होगी। इसी के चलते बीसीसीआई को आने वाले 5 साल में ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए रिकॉर्ड डील की उम्मीद है।
वहीं विशेषज्ञों के अनुसार 2023 से 2027 तक 5 साल की ब्रॉडकास्टिंग के लिए बीसीसीआई को 35 से 40 हजार करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं। 2018 से 2022 के लिए बीसीसीआई ने ये राइट्स 16,347.50 करोड़ रुपए में स्टार इंडिया को बेचे थे।
यह कोई पहला वाकया नहीं है जब आईपीएल लीग में 10 टीमें हुई हैं। इससे पहले भी 2011 में आईपीएल के तीसरे सीजन में भी 10 टीमें थीं। उस समय कोच्चि टस्कर केरला और पुणे वॉरियर्स नाम की टीम थी। जिसके अगले साल कोच्चि की टीम टूर्नामेंट से हट गई थी। 2014 में पुणे वॉरियर्स भी आईपीएल से हट गई थी।
2016 आईपीएल दो टीमों के लिए बुरा घटित हुआ था। इस साल मैच फिक्सिंग के चलते चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर बैन लग गया था। बैन के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लॉयन्स ने दो सीजन में हिस्सा लिया। बैन हटते ही पुणे और गुजरात टूर्नामेंट से हट गई।
अहमदाबाद के होम ग्राउंड में एक समय में 1 लाख से ज्यादा लोग मैच देख सकते हैं। इस लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा ग्राउंड है।
पहले इस स्टेडियम का नाम मोटेरा का सरदार पटेल स्टेडियम था लेकिन कुछ समय पहले इसे रिनोवेट किया गया है और इसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता भी बढ़ाई गई है। वहीं इसके साथ इस स्टेडियम की और भी खूबियां हैं जिन्हें जानने के लिए इस लेख को पढ़ते रहें।
Read More : IPL 2022 Auction Latest News लखनऊ के कप्तान बन सकते हैं केएल राहुल
Read More : IPL Auction 2022 controversy New Update मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल में बगावत के सुर
ICSE-ICE Board Exam: सीबीएसई के बाद अब आईसीएसई और आईसीई के स्टूडेंट्स का भी इंतजार…
Maharashtra New CM: सीएम पद को लेकर महायुति में सबकुछ ठीक नहीं है। बता दें…
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…