इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL Or Girlfriend Poster Viral: आईपीएल 2022 का 25वां मुकाबला कल कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से मात दे दी।
हर गुजरते दिन के साथ-साथ आईपीएल का खुमार फैलता ही जा रहा है। कल के मैच के दौरान मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में काफी सारे क्रिकेट फैंस मैच देखने आये थे और वें अपनी-अपनी टीम को चीयर कर रहे थे। लेकिन उनमें से एक फैन ऐसा भी था, जिसने अपनी गर्लफ्रेंड और आईपीएल में से आईपीएल को चुना।
मैच के दौरान जब कैमरा मैन ने कैमरा दर्शकों की तरफ किया तो उनमे से एक फैन ने पोस्टर पर लिखा हुआ था कि ‘ मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझसे कहा कि आईपीएल और मुझमे से किसिस एक को चुनों, तो मैंने आईपीएल को चुना और मैं अब यहां हूँ। इससे पता चलता है कि भारत में आईपीएल का क्या प्रभाव है।
आईपीएल कि दीवानगी भारत में इतनी ज्यादा है कि लोग इसके चक्कर में अपने निजी जीवन से भी समझौता कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ कोलकाता और सनराइज़र्स के मैच के दौरान देखने को मिला। एक शख्स अपने निजी जीवन से समझौता करके स्टेडियम में मैच देखने पहुँच गया।
उस क्रिकेट फैन ने अपने पोस्टर पर लिखा था कि मैंने अपनी गर्लफ्रेंड और आईपीएल में से आईपीएल को चुना है। इसलिए मैं आज यहां मैच देखने पहुंचा हूँ। इससे यह बात साफ़ हो जाती है कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया में आईपीएल का कितना क्रेज है।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान भी एक महिला क्रिकेट फैन का पोस्टर वायरल हुआ था। जिसमें उस महिला फैन ने लिखा था कि जब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीतेगी, तब तक वह शादी नहीं करेगी।
इससे पता चल जाता है कि आईपीएल का प्रभाव केवल पुरुषों पर ही नहीं, बल्कि महिलाओं पर भी बहुत ज्यादा है। इस महिला क्रिकेट फैन की फोटो अमित मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी।
IPL Or Girlfriend Poster Viral
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: कानपुर रेलवे स्टेशन पर 23 नवंबर की रात एक…
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की 'हिन्दू जोड़ो पदयात्रा' का आज…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…