संबंधित खबरें
केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने SAI केंद्र में खेल सुविधाओं का जायजा लिया
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025: लद्दाख में शुरू होंगे बर्फीले खेलों का महाकुंभ
मुनीफ पटेल ने की दुबई कैपिटल्स की गेंदबाजों की सराहना, जीत की रणनीति पर दिया महत्वपूर्ण बयान
खेल, जोश और रोमांच का संगम – 3×3 हूपर्स लीग में होगा बास्केटबॉल का जलवा
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?
श्रेय आर्य: टीम इंडिया (Team India) के मैनेजमेंट और कप्तान को इस खिलाड़ी से आखिर क्या समस्या है। आईपीएल के इस स्टार को आखिर बाहर क्यों बैठाया है। भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज चल रही है।
दूसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अब टॉस के वक्त सभी को प्लेइंग-11 में एक बदलाव की उम्मीद थी और वह हुआ भी। लेकिन वह बदलाव वैसा नही था जैसी उम्मीद की जा रही थी।
बदलाव के तौर पर दीपक चाहर की जगह शार्दुल को शामिल किया गया। लेकिन इस मैच में भी आईपीएल के एक धाकड़ बल्लेबाज को जगह नहीं दी गई। ये खिलाड़ी 31 साल की उम्र में भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के लिए इंतजार कर रहा है। ऐसा लग रहा है कि टीम और कप्तान के द्वारा इसे नजरंदाज किया जा रहा है।
केएल राहुल ने दूसरे मैच के लिए प्लेइंग-11 में दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया। लेकिन 31 साल के विस्फोटक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) इस मैच में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं। उम्मीद की जा रही थी कि राहुल त्रिपाठी को इस सीरीज में मौका मिल सकता है।
लेकिन ऐसा अभी तक देखने को नहीं मिला। राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को आईपीएल 2022 के बाद तीन सीरीज में जगह मिली है। लेकिन इन सभी सीरीज में उन्हें बैंच पर बैठना पड़ा है।
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) इस दौरे से पहले इंग्लैंड (England) और आयरलैंड (Ireland) के दौरे पर भी टीम इंडिया में शामिल थे। लेकिन उन्हें वहां भी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। उन्हें आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2 टी-20 मैचों के लिए स्क्वाड में रखा गया था और
इंग्लैंड दौरे पर वो रोहित शर्मा की कप्तानी में सिर्फ 1 ही टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किए गए थे। इन दौरों पर खेली गईं टी-20 सीरीज में राहुल त्रिपाठी स्क्वाड का हिस्सा थे। लेकिन प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए थे।
आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) काफी सफल रहे थे। इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 414 रन भी बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें स्क्वाड में जगह दी जा रही है।
त्रिपाठी आईपीएल में बतौर ओपनर और लोअर ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करते हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर इस मैच के बाद एक और मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भी उन्हें मौका नहीं मिलता है तो डेब्यू के लिए उनका इंतजार और बढ़ने वाला है।
ये भी पढ़े : भारत और पाकिस्तान मैच हमेशा होता है हाई-प्रेशर गेम, हमारी कोशिश टीम में पॉजिटिव माहौल बनाने की: रोहित शर्मा
ये भी पढ़े : संजू सैमसन की खूबी सूझबूझ से बल्लेबाज़ी और बढ़िया शॉट सेलेक्शन: राजकुमार शर्मा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.