ADVERTISEMENT
होम / खेल / IPL2022 में SRH को मिलने वाला है अपना नया कप्तान.. भारतीय दिग्गज़ इस सीजन पहली बार संभालेगा टीम की कमान

IPL2022 में SRH को मिलने वाला है अपना नया कप्तान.. भारतीय दिग्गज़ इस सीजन पहली बार संभालेगा टीम की कमान

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 19, 2022, 7:31 pm IST
ADVERTISEMENT
IPL2022 में SRH को मिलने वाला है अपना नया कप्तान.. भारतीय दिग्गज़ इस सीजन पहली बार संभालेगा टीम की कमान

श्रेय आर्य:

IPL2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को नया कप्तान मिलने वाला है। क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के घर पर एक नया मेहमान आने वाला है और इसी वजह से उन्होंने टीम का कैंप छोड़ दिया है। केन अब बायो-बबल से भी बाहर निकल चुके हैं। वह अब इस सीजन में टीम का हिस्सा नहीं है, विलियमसन अपने देश न्यूजीलैंड लौट गए हैं।

हालांकि उनकी हैदराबाद की टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है, ऐसे में मैनजमेंट के सामने सबसे ज्यादा बड़ा सवाल यही है कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा। फ़िलहाल तो हैदराबाद का कप्तान बनने के लिए टीम का एक तेज गेंदबाज सबसे बड़ा दावेदार है, ये खिलाड़ी पहले भी टीम की कप्तानी कर चुका है और इस सीजन में शानदार फॉर्म में भी है।

इस दिग्गज़ को मिल सकती है कप्तानी

Bhuvneshwar Kumar To Lead SRH In Upcoming Match

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को अपना लीग स्टेज का आखिरी मैच 22 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। अब चूंकि केन विलियमसन IPL से बाहर हो चुके हैं तो इस मैच में टीम की कमान नए कप्तान के हाथों में होगी। टीम इस मुकाबले को किसी भी हाल में जीतकर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी।

इस मैच में टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को दी जा सकती है। टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं, वे पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं और इस सीजन में काफी अच्छे फॉर्म में भी हैं।

टीम के उपकप्तान हैं भुवनेश्वर कुमार

इस सीजन में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में केन के चले जाने के बाद अब वह टीम की कप्तानी भी संभाल सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2019 में पहली बार कप्तानी की थी, तब भी वे हैदराबाद की टीम का ही हिस्सा थे।

भुवनेश्वर को 102 मैचों में बतौर खिलाड़ी खेलने के बाद कप्तानी मिली थी। हालाकि बतौर कप्तान भुवनेश्वर का रिकॉर्ड कुछ खास नही रहा है, उन्होंने 6 मैचों में हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 2 मैचों में जीत मिली है।

इस सीजन फॉर्म में हैं भुवनेश्वर

Bhuvneshwar is in form this season

जहां एक ओर केन विलियमसन के फॉर्म पर इस सीजन लगातार सवाल उठते रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भुवनेश्वर ने अच्छी गेंदबाजी की है। इसमें कोई शक नहीं कि विलियम्सन विश्व के महानतम बल्लेबाजों में से एक है, लेकिन इस सीजन में वह अपनी टीम के लिये एक सिर दर्द ही थे।

उन्होंने इस सीजन में हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 13 मैचों में 19.6 की औसत से 216 रन ही बनाये हैं। आईपीएल 2022 में बतौर खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

उन्होंने अभी तक 13 मैचों में 7.20 की इकोनॉमी से 12 विकेट हासिल किए हैं। अगर टीम की बात करे तो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इस सीजन में 13 मैच खेले है, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है।

IPL2022

ये भी पढ़ें : आयरलैंड दौरे के दौरान Team India के कोच बन सकते हैं वीवीएस लक्ष्मण

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT