इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL2022 का 41वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इससे पहले इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हो चुका था। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 44 रनों ने कोलकाता को मात दी थी।
अब इस सीजन में यह इन दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला था। जिसमें भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ही बाजी मार ली। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और कोलकाता की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 146 रन बनाए।
जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 4 विकेट रहते ही इस मैच को जीत लिया। इस सीजन में यह दिल्ली की चौथी जीत है। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में खेले 8 मैचों में से 4 मुकाबले हारी है और 4 ही मुकाबले जीती है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 9 मैचों में से 6 मैच गवां चुकी है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं थी। कोलकाता के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुछ देर तक एक छोर संभाल लिया, लेकिन दूसरे छोर लगातार विकेट्स गिरते रहे। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया और कोलकाता के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
जिसमें कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर भी शामिल थे। श्रेयस अय्यर 42 रन की पारी खेलकर कुलदीप यादव का शिकार बने। कुलदीप ने इस मैच में 3 ओवर में 14 रन देकर 4 बड़े विकेट हांसिल किये। कुलदीप की गेंदबाजी के सामने कोलकाता के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। पृथ्वी शॉ पारी की पहली ही गेंद पर उमेश यादव का शिकार बने। लेकिन इसके बाद डेविड वार्नर ने दिल्ली की पारी को संभाल लिया और 42 रन की पारी खेलकर वापिस लौटे। वार्नर के आउट होते ही दिल्ली की टीम भी लगातार विकेट गवाती रही।
लेकिन अंत में अक्षर पटेल और रोवमैन पॉवेल ने दिल्ली को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। इस मैच में दिल्ली का मिडिल आर्डर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। हालाँकि फिर भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया। दिल्ली की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें : Ben Stokes को चुना गया इंग्लैंड का नया टेस्ट कप्तान
India News(इंडिया न्यूज) UP News: गोरखपुर से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां जिले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के हालात और…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सोमवार को तब हलचल मच…
ये मामला जामा मस्जिद के सर्वे के बाद से वहां पर हिंसा शुरू हुई है।…
India News (इंडिया न्यूज़),UP: यूपी के संभल में धार्मिक स्थल पर हुई हिंसा के मामले में…
IPL Mega Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बने। भारत के…