इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL2022 का 50वां मुकाबला कल Delhi Capitals और Sunrisers Hyderabad के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच से पहले सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम अपने पिछले 2 मुकाबले हार चुकी थी और इस मुकाबले में भी हैदराबाद की टीम को हार का ही सामना करना पड़ा।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स से महज 6 रन से हार कर यहां पहुंची थी। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मैच को 21 रन से अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दिल्ली के लिए यह जीत बेहद जरूरी थी।
अगर दिल्ली की टीम इस मैच को गवां देती, तो उनके लिए भी प्लेओफ का रास्ता लगभग बंद हो जाता। इस मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और
20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम अपने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी और दिल्ली ने इस मैच में 21 रन से जीत दर्ज कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को पहले ही ओवर में मनदीप सिंह के रूप में पहला झटका लग गया। लेकिन इसके बाद दिल्ली की टीम ने हैदराबाद के गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरू की और बड़े-बड़े शॉट्स खेलने शुरू किये।
हालांकि मिचेल मार्श भी महज 10 रन ही बना सके, लेकिन डेविड वार्नर ने हैदराबाद को गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करनी जारी रखी। इसके बाद ऋषभ पंत ने भी कुछ बड़े-बड़े शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन वें एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए वेस्टइंडीज के रोवमन पॉवेल ने डेविड वार्नर के साथ मिलकर दिल्ली की पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 122 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय साझेदारी हुई।
डेविड वार्नर ने इस मैच में 92 रनों की नाबाद पारी खेली और पॉवेल ने भी 67 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत दिल्ली ने 207 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। लेकिन इसके बाद एडेन मारकर्म और निकोलस पूरन ने हैदराबाद की पारी को संभाल लिया और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की। निकोलस पूरन ने 62 रन की और
एडेन मारकर्म ने 42 रन की शानदार पारी जरूर खेली, लेकिन यें दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम को लक्ष्य के पार नहीं पहुंचा सके। शुरूआती झटके मिलने के कारण हैदराबाद की टीम इस मैच में वापसी ही नहीं कर पाई। पूरन और मारकर्म ने जब तक बल्लेबाजी की,
तब तक तो ऐसा लग रहा था कि यें दोनों अगर ऐसे ही खेलते रहे, तो हैदराबाद को मैच जीता देंगे। लेकिन इनके आउट होते ही हैदराबाद की टीम का यह मैच जीतने का सपना भी टूट गया। अंत में दिल्ली ने इस मैच को 21 रन से जीत लिया।
डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक
ये भी पढ़ें : David Warner ने Rovman Powell से कहा ‘मेरे शतक की चिंता ना करो, बड़े शॉट्स लगाने पर फोकस करो‘
India News (इंडिया न्यूज),Devi Ahilya Vishwavidyalaya: MP सरकार के इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने…
Reality of Tangtoda Sadhu: कौन होते हैं ये तंगतोड़ा साधु अखाड़ें में देनी पड़ती है…
इनमें से एक की पहचान संदिग्ध पाई गई। बाकी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC student protest: बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग…
India News (इंडिया न्यूज), Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर निगम के आउटसोर्स कर्मचारीयों के…
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व…