इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL2022 में आज शानदार शनिवार के डबल हैडर मुकाबलों का पहला मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। गुजरात टाइटंस की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और इस साल खेले 6 मैचों में से 5 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर की टीम ने इस सीजन की शुरुआत तो बेहद अच्छे तरीके से की थी, लेकिन अब कोलकाता की टीम पटरी से उतरती हुई दिख रही है। कोलकाता की टीम अपने पिछले 3 मुकाबले लगातार हार चुकी है। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली कोलकाता की टीम जल्दी ही जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेगी।

वहीं गुजरात की टीम अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

GT की संभावित प्लेइंग-11

रिद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी

KKR की संभावित प्लेइंग-11

वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (C), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (WK), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

IPL2022

ये भी पढ़ें : Jos Buttler ने जड़ा एक और शतक, राजस्थान ने दिल्ली को 15 रन से हराया

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube