Live
Search
Home > क्रिकेट > पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलाया हाथ… फिर शोएब मलिक से गले मिले इरफान पठान! वायरल वीडियो पर फूटा फैंस का गुस्सा

पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलाया हाथ… फिर शोएब मलिक से गले मिले इरफान पठान! वायरल वीडियो पर फूटा फैंस का गुस्सा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं, इरफान पठान ने शोएब मलिक को गले भी लगाया और मुस्कुराते दिखाई दिए. देखें वीडियो...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 23, 2026 17:23:46 IST

Mobile Ads 1x1

Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से तनावपूर्ण संबंध हैं. पिछले कई सालों से भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे के देश का दौरा नहीं किया है. इस बीच एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक से हाथ गले मिल रहे हैं. यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी चल रही है. 2025 में हुए पहलगाम हमले के बाद भारतीय टीम किसी भी मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाती है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ नो हैंडशेक की रणनीति अपनाई हुई है.
दरअसल, सऊदी अरब में वर्ल्ड क्रिकेट फेस्टिवल 2026 का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को वर्ल्ड क्रिकेट फेस्टिवल का एफ2 डबल विकेट मुकाबला खेला गया. यह मैच अब्दुल अजीज यूनिवर्सिटी में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया. इस मुकाबले की हाइलाइट्स का वीडियो आया, तो उसमें देखा गया कि इरफान पठान और शोएब मलिक ने एक-दूसरे को गले लगाया और फिर हाई-फाइव लगाने के बाद मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.

क्यों वायरल हो रहा वीडियो?

इरफान पठान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसको लेकर कई लोग इरफान पठान की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे खेल भावना से जोड़ रहे हैं. यह नजारा भारत-पाक क्रिकेट विवादों से काफी अलग था, जिसकी वजह से वीडियो आग की तरह फैल रही है. नीचे देखें वायरल वीडियो…

भारत-पाक के बीच क्रिकेट विवाद

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हाथ नहीं मिलाते हैं. पिछले साल सितंबर 2025 में खेले गए एशिया कप के बाद से ऐसा देखने को मिल रहा है. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल समेत कुल 3 मुकाबले खेले गए, लेकिन किसी भी मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. यहां तक की भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान से भी हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद जब एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को खिताब जीता, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने के लिए आए. भारतीय टीम ने PCB चेयरमैन के हाथ से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया. अभी तक एशिया कप ट्रॉफी का विवाद सुलझ नहीं पाया है.

महिला क्रिकेट में हुआ ऐसा

पिछले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला गया. इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इतना ही नहीं, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से इनकार कर दिया था. ऐसे में अब इरफान पठान और शोए मलिक के गले मिलने का वीडियो आने से बवाल शुरू हो गया है.

MORE NEWS

More News