SMAT 2025 Final: हरियाणा और झारखंड के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस फाइनल मुकाबले में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. ईशान ने फाइनल मैच में 45 गेंदों पर शतक ठोक दिया. ईशान ने इस तूफानी पारी के दौरान 10 छक्के और 6 चौके लगाए. SMAT के फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने टॉस जीतखर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. झारखंड की ओर से ईशान किशन और विराट सिंह पारी की शुरुआत करने के लिए आए. विराट सिंह 2 गेंदों पर 2 रन के छोटे स्कोर पर आउट हो गए.
इसके बाद कप्तान ईशान ने तूफानी बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी. तीसरे कुमार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुमार कुशाग्र ने ईशान का पूरा साथ दिया. दोनों खिलाड़ियों ने हरियाणा के गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी. ईशान किशन 49 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
24 गेंदों पर अर्धशतक, 45 पर शतक
ईशान किशन ने फाइनल मैच में मैदान पर उतरते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए. पहले ईशान ने 24 गेंदों पर अपना फिफ्टी पूरी की. इसके बाद फिर 45 गेंदों पर शतक बनाया. ईशान ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ ईशान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए. फिर वे 101 रन के स्कोर पर आउट हो गए. सुमित कुमार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.
Leading from the front! 🫡
Ishan Kishan with a magnificent hundred in the #SMAT final 💯
The Jharkhand captain walks back for 1⃣0⃣1⃣(49) 👏
Updates ▶️ https://t.co/3fGWDCTjoo@IDFCFIRSTBank | @ishankishan51 pic.twitter.com/PJ7VI752wp
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 18, 2025
शतक से चूके कुमार कुशाग्र
ईशान किशन के साथ कुमार कुशाग्र भी तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि वह अपने शतक से चूक गए. कुशाग्र 38 गेंदों पर 81 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 8 चौके लगाए. कुशाग्र ने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था.
ईशान किशन का बड़ा कारनामा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टूर्नामेंट में ईशान किशन झारखंड की कमान संभाल रहे हैं. SMAT फाइनल तक के इस सफर में ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया है. फिलहाल वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ईशान ने 10 मैचों में 57 से ज्यादा की औसत से 517 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं.
हरियाणा-झारखंड के बीच खिताबी जंग
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. यह फाइनल मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. झारखंड और हरियाणा के बीच खिताबी जंग जारी है. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के दौरान अपना जलवा बरकरार रखा है और अब आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं. इस मैच में हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी, वह पहली बार SMAT चैंपियन बनेगी. अभी तक हरियाणा और झारखंड ने SMAT का कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीता है.