रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे T20I में, ईशान किशन ने एक बेहद शानदार और मैच पलटने वाली पारी खेली, जिसने 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी में जान फूंक दी. शुरुआती ओवरों में ही सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के विकेट खोने के बाद भारत महज 6 रन पर 2 विकेट के नुकसान पर मुश्किल दौर में खड़ा था, लेकिन यह रात ईशान किशन के नाम थी जिन्होंने कीवी गेंदबाजों के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली
21 गेंदों में ठोक दिया अर्धशतक
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन ने बेखौफ अंदाज दिखाया और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ विस्फोटक पावर-हिटिंग और बेहतरीन टाइमिंग का मुजाहिरा पेश किया, उन्होंने मात्र 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो T20I में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है. इस मामले में उन्होंने पिछले ही मैच में अभिषेक शर्मा द्वारा बनाए गए 22 गेंदों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और उनकी इसी बेख़ौफ़ पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पावर प्ले में 75 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.
ईशान किशन एक खास सूची में हुए शामिल
यही नहीं ईशान ने एक और कीर्तिमान रचा है ईशान किशन ने मैच के पहले छह ओवरों के भीतर ही मात्र 23 गेंदों में 56 रन बनाए। इसके साथ ही वह ‘फुल मेंबर’ देशों के इतिहास में पावरप्ले के दौरान 50+ रन बनाने वाले तीसरे नॉन-ओपनर (गैर-सलामी बल्लेबाज) बन गए हैं. इस सूची में किशन दूसरे स्थान पर हैं; पावरप्ले में किसी नॉन-ओपनर द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर जिम्बाब्वे के दोन मायर्स (60 रन बनाम रवांडा) के नाम है. इस सूची में शामिल तीसरे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के जोश इंगलिस हैं, जिन्होंने 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 गेंदों में 51 रन बनाए थे.
न्यूजीलैंड पर 2-0 की बढ़त
कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर किशन ने एक महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी की, जिसने मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया। हालांकि किशन 32 गेंदों में 76 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन तब तक वह भारत को जीत की दहलीज पर खड़ा कर चुके थे. और इसके बाद बाकी का कसर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूरा कर दिया। भारत ने इस लक्ष्य को 27 गेंदें शेष रहते ही शान से हासिल कर लिया और पांच मैचों की T20I सीरीज में न्यूजीलैंड पर 2-0 की बढ़त बना ली.