संबंधित खबरें
केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने SAI केंद्र में खेल सुविधाओं का जायजा लिया
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025: लद्दाख में शुरू होंगे बर्फीले खेलों का महाकुंभ
मुनीफ पटेल ने की दुबई कैपिटल्स की गेंदबाजों की सराहना, जीत की रणनीति पर दिया महत्वपूर्ण बयान
खेल, जोश और रोमांच का संगम – 3×3 हूपर्स लीग में होगा बास्केटबॉल का जलवा
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?
India News (इंडिया न्यूज), Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और वनडे क्रिकेट के दोहरे शतकधारी ईशान किशन इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि वें रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, उनकी टीम झारखंड ने अब तक इस सीजन में कुल 3 मैच खेल लिए हैं, लेकिन इन दोंनों मैचों से किशन नदारद रहे। चौथा मैच इस समय जमशेदपुर के स्टेडियम में खेला जा रहा है। वह इस मैच का भी हिस्सा नहीं है। ऐसे में सवाल है कि इस समय वें कहां है।
पिछले दिनों खबर आई थी ईशान किशन ने बीसीसीआई से छुट्टी ली है। खबर थी कि वें मानसिक स्वास्थ्य से परेशान थे और उन्हें ब्रेक चाहिए था। इसके बाद वें दुबई में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ पार्टी करते नजर आए और कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लिया। इसके बाद कई लोगों के मन में किशन को लेकर सवाल उठान शुरु हो गया।
ईशान के कोच आसिफ ने लोकल 18 को बताया कि ईशान किशन बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिन मानसिक थकान के कारण उन्होंने बीसीसीआई से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेने का अनुरोध किया और उन्हें ब्रेक मिल भी गया। इसके बाद वह दुबई गए और वहां क्वालिटी टाइम बिताया और वहां से उन्हें कौन बने करोड़पति में भी देखा गया।
कोच आसिफ का कहना है कि ईशान कब तक आराम करेंगे और कहां हैं, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। वह न तो पटना में है और नहीं रांची में, फिलहाल के लिए उनका किसी के साथ संपर्क नहीं है और इस बात की भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि वें रणजी खेलेंगे या नहीं। कोच आसिफ ने बताया कि राहुल द्रविड़ ने भी कुछ दिन पहले किशन से कहा था कि पहले तुम्हें घरेलू क्रिकेट में रन बनाने चाहिए और अपनी फिटनेस साबित करनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने रणजी में हिस्सा नहीं लिया है।
ईशान किशन को लेकर अभी फिलहाल कोई खबर नहीं है। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को भी इस मामले पर कोई जानकारी नहीं है।
IND vs ENG: अंपायर साथ बहस करते नजर आया यह भारतीय खिलाड़ी, इसके बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Yashasavi Jaiswal Double Century: इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक, ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.